पीएम मोदी आज बिहार के 9 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं की रखेंगे आधारशिला, गंगा और कोसी पर नए पुलों का भी होगा शिलान्यास …

पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21 सितंबर को पटना में महात्मा गांधी सेतु के समानांतर चार लेन पुल, विक्रमशिला पुल के समानांतर पुल , कोसी नदी पर बनने वाला फुलौत पुल , पटना रिंग रोड, रजौली से बख्तियारपुर, नरेनपुर से पूर्णिया और आरा-मोहनिया सड़क के निर्माण की शुरुआत करेंगे. कुल 15736.27 करोड़ की इन योजनाओं के लिए जमीन अधिग्रहण का काम पूरा कर लिया गया है. जमीन अधिग्रहण की पूरी राशि 31 सौ करोड़ राज्य सरकार वहन करेगी. जबकि, निर्माण कार्य की 12 हजार करोड़ से अधिक की रकम केंद्र सरकार खर्च करेगी. प्रधानमंत्री ऑप्टिकल फाइबर इंटरनेट सेवाओं का भी उद्घाटन करेंगे. जिसके तहत बिहार के सभी 45,945 गाँवों को ऑप्टिकल फाइबर इंटरनेट सेवा के माध्यम से जोड़ा जाएगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 21, 2020 7:05 AM

पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21 सितंबर को पटना में महात्मा गांधी सेतु के समानांतर चार लेन पुल, विक्रमशिला पुल के समानांतर पुल , फुलौत पुल, पटना रिंग रोड, रजौली से बख्तियारपुर, नरेनपुर से पूर्णिया और आरा-मोहनिया सड़क के निर्माण की शुरुआत करेंगे. कुल 15736.27 करोड़ की इन योजनाओं के लिए जमीन अधिग्रहण का काम पूरा कर लिया गया है. जमीन अधिग्रहण की पूरी राशि 31 सौ करोड़ राज्य सरकार वहन करेगी. जबकि, निर्माण कार्य की 12 हजार करोड़ से अधिक की रकम केंद्र सरकार खर्च करेगी. प्रधानमंत्री ऑप्टिकल फाइबर इंटरनेट सेवाओं का भी उद्घाटन करेंगे. जिसके तहत बिहार के सभी 45,945 गाँवों को ऑप्टिकल फाइबर इंटरनेट सेवा के माध्यम से जोड़ा जाएगा.

पुलों और सड़क के निर्माण से राज्य का चौतरफा विकास

पथ निर्माण विभाग के मंत्री नंदकिशोर यादव ने शनिवार को प्रेस कांफ्रेंस कर इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि इन पुलों और सड़क के निर्माण से राज्य का चौतरफा विकास होगा. उन्होंने बताया कि अब छह लेन की सड़क और पुल की ओर सरकार ने कदम बढ़ाया है. कुल 135.5 किलामीटर की लंबाई में पुल और सड़क का निर्माण किया जायेगा. पीएम जिन योजनाओं की शुरूआत करेंगे उनमें एनएच 31 के बख्तियारपुर–रजौली खंड पर चार लेन में बनने वाली 47.23 किलोमीटर लंबी सड़क की लागत 1149.55 करोड़ की होगी.

इस लागत से बनेगी सड़कें…

इसी सड़क के तीसरे पैकेज के 50.89 किलोमीटर की लागत 2650.76 करोड़ की होगी. एनएच 30 के आरा–मोहनिया खंड के चारलेन पैकेज-1 के 54.53 किलोमीटर लंबी सड़क की लागत 885.41 करोड़ है. इसी सड़क के पैकेज 2 के 60.80 किलोमीटर लंबी सड़क के लिए 855.93 करोड़ की लागत होगी. श्री यादव ने बताया कि एनएच 131 ए के नरेनपुर–पूर्णियां खंड के चार लेन चौड़ीकरण कार्य के 49 किलोमीटर सड़क के लिए 2288 करोड़ की लागत होगी. पटना रिंग रोड के एनएच 131जी के रामनगर–कन्हौली खंड को छह लेन चौड़ीकरण किया जायेगा. 39 किलोमीटर लंबी इस सड़क की लागत 913.15 करोड़ होगी.

Also Read: Sarkari Naukri 2020: बिहार के विश्वविद्यालयों में निकलेगी बंपर वेकैंसी, 4638 सहायक प्राध्यापकों की नियुक्ति के लिए भेजा गया प्रस्ताव…
महात्मा गांधी सेतु के समानांतर नये चार लेन पुल का एप्रोच रोड

एनएच 19 में गंगा नदी पर वर्तमान महात्मा गांधी सेतु के समानांतर नये चार लेन पुल का 14.5 किलोमीटर लंबी पुल व एप्रोच रोड की लागत 2926.42 करोड़ की होगी. एनएच 106 में कोसी नदी पर नये चार लेन पुल का पहुंच पथ के साथ निर्माण की शुरुआत होगी. 28.93 किलोमीटर लंबी इस सड़क पुल पर 1478.40 करोड़ खर्च होंगे.

Published by : Thakur Shaktilochan Shandilya

Next Article

Exit mobile version