बुझा हुआ चेहरा, मंद पड़ी आवाज… PM Modi की बिहार रैली और भाषण पर लालू की पार्टी का जोरदार हमला

lalu yadav party rjd attack narendra modi, bihar vidhan sabha chunav 2020 :बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के प्रचार प्रसार में पीएम मोदी की एंट्री हो गई है. पीएम ने अपने चुनावी संबोधन में लालू यादव और तेजस्वी यादव पर जमकर निशाना साधा है. वहीं पीएम मोदी की रैली के बाद राजद ने भी प्रतिक्रिया दिया है

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 23, 2020 10:43 PM

Bihar Election 2020 : बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के प्रचार प्रसार में पीएम मोदी (narendra modi) की एंट्री हो गई है. पीएम ने अपने चुनावी संबोधन में लालू यादव और तेजस्वी यादव पर जमकर निशाना साधा है. वहीं पीएम मोदी की रैली के बाद राजद ने भी प्रतिक्रिया दिया है.

राजद नेता और तेजस्वी यादव (tejashwi Yadav) के राजनीतिक सलाहकार संजय यादव ने ट्वीट कर पीएम मोदी पर निशाना साधा है. संजय यादव ने ट्वीट कर लिखा, ‘बुझा हुआ चेहरा, मंद पड़ी आवाज़ ये बतलाने की लिए काफी है कि दिल्ली में बैठी सरकार को भी भय है, इस बार तेजस्वी तय है.’

Also Read: Bihar Election 2020 News: BJP वाले बोल रहे 19 लाख रोजगार देंगे, अब तक किसी राज्य में दिया है क्या? तेजस्वी ने PM Modi से पूछा सवाल

वहीं राजद के भागलपुर के ट्विटर पेज से भी पीएम मोदी पर निशाना साधा गया है. राजद ने आधिकारिक ट्विटर हैंंडल से लिखा, ‘कुछ तो बोलो मोदी जी! 6 साल हो गए! साँप क्यों सूँघ गया इन मुद्दों पर?’ इसी के साथ बेरोजगारी, बदहाल शिक्षा और पलायन का पोस्टर शेयर किया गया है.

इससे पहले, हिसुआ में तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार से सवाल पूछे. उन्होंने दावा किया कि उनकी सरकार बनने पर समान काम के बदले समान वेतन दिया जाएगा. बेरोजगारों को भरोसा दिया कि हम दस लाख नौकरी देंगे. कहा हमसे 10 लाख नौकरी की बात पर सवाल पूछा जाता है. खुद सीएम नीतीश कुमार कोई जवाब नहीं देते हैं.

Also Read: Bihar Vidhan Sabha Chunav: वो बढ़ते हुए बिहार को ललचाई नजर से देख रहे हैं… Lalu Yadav और तेजस्वी पर PM Modi का हमला

Posted by : Avinish kumar mishra

Next Article

Exit mobile version