महिला दिवस पर खुला रहेगा पटना जू, महिलाओं की इंट्री फ्री और इसके अलावा भी मिलेगा कई लाभ

महिला दिवस को देखते हुए सोमवार को छुट्टी के दिन भी संजय गांधी जैविक उद्यान सामान्य दिनों की तरह खुला रहेगा. इस खास अवसर पर जू में प्रवेश करने वाली सभी महिलाओं को नि:शुल्क टिकट मिलेगा. यह जानकारी पटना जू के अधिकारियों ने दी. उन्होंने बताया कि पर्यावरण मंत्री के आदेश के तहत यह काम किया जा रहा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 7, 2021 6:36 PM

पटना. महिला दिवस को देखते हुए सोमवार को छुट्टी के दिन भी संजय गांधी जैविक उद्यान सामान्य दिनों की तरह खुला रहेगा. इस खास अवसर पर जू में प्रवेश करने वाली सभी महिलाओं को नि:शुल्क टिकट मिलेगा. यह जानकारी पटना जू के अधिकारियों ने दी. उन्होंने बताया कि पर्यावरण मंत्री के आदेश के तहत यह काम किया जा रहा है.

सोमवार को हमेशा से पटना जू बंद रहता है, लेकिन इस बार आठ मार्च को महिला दिवस के अवसर पर जू खुले रखने का आदेश दिया गया है. साथ ही महिलाओं को नि:शुल्क प्रवेश मिलने का भी आदेश जारी किया गया.

महिला दिवस पर तीन केंद्रों पर होगा टीकाकरण

बैकुंठपुर. महिला दिवस के अवसर पर स्वास्थ्य विभाग ने बैकुंठपुर प्रखंड के तीन केंद्रों पर महिलाओं का टीकाकरण करने की व्यवस्था की है. अस्पताल प्रभारी डॉ अनिल कुमार सिंह ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बैकुंठपुर, राजापट्टी तथा हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर गम्हारी को टीकाकरण केंद्र बनाया गया है. तीनों केंद्रों पर बारह सौ महिलाओं का टीकाकरण सोमवार को किया जायेगा.

बिहार के सरकारी अस्पतालों में करा सकती हैं कैंसर की स्क्रीनिंग

महिला दिवस पर महिलाओं के लिए विशेष हेल्थ स्क्रीनिंग की व्यवस्था बनाई गई है. महिला दिवस पर कोई भी महिला ब्रेस्ट और सर्वाइकल कैंसर की स्क्रीनिंग नि:शुल्क करा सकती है. विशेष जांच शिविर पटना के सभी सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों में आयोजित किया जाएगा. इसके लिए आदेश जारी किया गया है.

इसके लिए पटना के गर्दनीबाग हॉस्पिटल को विशेष रूप से तैयार किया गया है. यहां एक्सपर्ट डॉक्टरों को लगाया गया है. स्वास्थ्य केंद्र पर कोई भी महिला स्क्रीनिंग कराने के लिए सुबह 8 बजे से 11 बजे तक आ सकती है.

Posted by: Radheshyam Kushwaha

Next Article

Exit mobile version