Patna to Delhi Distance: पटना से दिल्ली’ की दूरी होगी कम, JP गंगा पथ फेज-2 का काम शुरू
Patna to Delhi Distance: पटना से दिल्ली की यात्रा अब और तेज, और पहले से कहीं आसान होने वाली है. दिसंबर से शुरू होने जा रहे जेपी गंगा पथ के फेज-2 का काम बिहार में ट्रांसपोर्टेशन का नया अध्याय लिखने वाला है.
Patna to Delhi Distance: पटना के लिए अगले कुछ महीने बेहद महत्वपूर्ण होने वाले हैं. बिहार राज्य पथ विकास निगम ने जेपी गंगा पथ के फेज-2 का निर्माण दिसंबर से शुरू करने का एलान किया है. दीघा से कोईलवर तक 35.65 किमी लंबे इस हाई-स्पीड कॉरिडोर पर 5500 करोड़ रुपये खर्च होंगे. 18 किमी हिस्सा एलिवेटेड होगा और पूरा प्रोजेक्ट ‘हम मॉडल’ पर बनेगा. इसके बन जाने के बाद पटना से बक्सर और फिर दिल्ली की कनेक्टिविटी में क्रांतिकारी बदलाव आने की उम्मीद है.
फेज-2 से जुड़ेगा दीघा–कोईलवर, मिलेगा पांच गंगा पुलों का सीधा रास्ता
फेज-2 का निर्माण दीघा से शेरपुर होते हुए कोईलवर के पास सोन नदी पर बने पुल से जुड़ने तक किया जाएगा. यह सड़क सीधे पांच बड़े गंगा पुलों को जोड़ेगी—दीघा सेतु, शेरपुर–दिघवारा सेतु, वीर कुंवर सिंह गंगा पुल, जनेश्वर मिश्र गंगा पुल और बक्सर–गाजीपुर गंगा पुल. सोन पर बने नए कोईलवर पुल की सीधी कनेक्टिविटी मिलने से ट्रैफिक लोड काफी कम होगा और दिल्ली की ओर जाने वाले यात्रियों को बड़ा राहत मिल जाएगी.
चार साल में पूरा होगा काम, एजेंसी रखेगी 15 साल तक सड़क का ख्याल
निर्माण एजेंसी को साइट पर सामग्री पहुंचाने और काम जल्द शुरू करने का निर्देश दिया गया है. निगम ने लक्ष्य तय किया है कि पूरा प्रोजेक्ट चार साल में पूरा कर लिया जाएगा. निर्माण पूरा होने के बाद एजेंसी 15 वर्ष तक सड़क का रखरखाव करेगी.
फंडिंग मॉडल भी दिलचस्प है 5500 करोड़ में से 60 प्रतिशत (3300 करोड़) एजेंसी देगी और 40 प्रतिशत (2200 करोड़) राज्य सरकार. बाद में सरकार अगले 15 वर्षों में ब्याज सहित राशि एजेंसी को वापस करेगी. रखरखाव का खर्च अलग तय होगा.
दिल्ली जाने में बड़े स्तर पर समय की बचत, बनेगा हाई-स्पीड रूट
फेज-2 के पूरा होने के बाद पटना से बक्सर की दूरी 120 km/h की स्पीड से तय की जा सकेगी. बक्सर से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे जुड़ जाने पर दिल्ली आना-जाना पहले से काफी तेज हो जाएगा. इस सड़क से बलिया, गाजीपुर, मऊ, आजमगढ़, देवरिया और गोरखपुर जैसे यूपी के जिलों के लिए भी यात्रा समय कम हो जाएगा. पटना के दानापुर और शाहपुर इलाके के लोगों को भी चढ़ने-उतरने के लिए विशेष अप्रोच मिलेगा.
पटना के लिए क्यों खास है यह प्रोजेक्ट?
यह पहला ऐसा कॉरिडोर होगा जो पटना के पश्चिमी हिस्से को सीधे सोन और गंगा के बड़े हाईवे नेटवर्क से जोड़ेगा. गंगा पथ के फेज-1 ने शहर में ट्रैफिक का नया विकल्प दिया था, जबकि फेज-2 से यह सुविधा और विस्तृत हो जाएगी.
इस सड़क से पटना की आर्थिक, पर्यटन और इंडस्ट्रियल कनेक्टिविटी कई गुना बेहतर होने वाली है.
Also Read: Patna Metro Update: फरवरी से खेमनीचक-मलाही पकड़ी कॉरिडोर पर दौड़ेगी मेट्रो, रूट 6.5 किमी बढ़ेगा
