Patna Power Cut: लगातार दो दिन पटना के इन इलाकों में तीन घंटे तक नहीं रहेगी बिजली, देखें अपने काम की खबर

राजधानी पटना में दो दिन तक तीन घंटे के लिए हर दिन बिजली गुल रहेगी. इसको लेकर पहले ही बिजली विभाग की ओर सूचना जारी की गयी है. इसमें कई रिहायशी इलाके भी शामिल हैं. 4 मार्च को दो फीडर और 5 मार्च को एक फीडर तीन-तीन घंटों के लिए बंद रहेगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 3, 2023 9:15 PM

पटना. राजधानी पटना में दो दिन तक तीन घंटे के लिए हर दिन बिजली गुल रहेगी. इसको लेकर पहले ही बिजली विभाग की ओर सूचना जारी की गयी है. इसमें कई रिहायशी इलाके भी शामिल हैं. 4 मार्च को दो फीडर और 5 मार्च को एक फीडर तीन-तीन घंटों के लिए बंद रहेगा. इन फीडरों के बंद होने से जिन इलाकों में पावर सप्लाई होती है उन इलाके के लोगों को बिजली को लेकर थोड़ी समस्या होगी.

शनिवार को त्रिपोलिया और यूनिवर्सिटी फीडर रहेगा बंद

4 मार्च को सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक मेंटेनेंस के लिए 11 केवीए दीघा ग्रिड का त्रिपोलिया फीडर बंद रहेगा. इस दौरान ग्रिड में रख रखाव का काम किया जायेगा. इस ग्रिड से जिन इलाकों में पावर सप्लाई होती है उन इलाके के लोगों को बिजली को लेकर थोड़ी समस्या होगी. इन इलाकों में गुलबी घाट, खान मिर्जा, गरहुआ टोला, भगीरथी लेन, नौघरवा इलाका शामिल है.

पटना मेट्रो के लिए बंद रहेगा यूनिवर्सिटी फीडर

इसी प्रकार रात 12 बजे से 3 बजे तक पटना मेट्रो यूनिवर्सिटी फीडर भी बंद रहेगा. इस दौरान पटना मेट्रो के लिए एलटी केबुल बिछाने का काम पूरा किया जायेगा. साथ ही मेट्रो के रास्ते में आनेवाले बिजली के खंभों को स्थानातरित किया जायेगा. इससे अशोक राजपथ के पटना मार्केट से लेकर अंजुमन इस्लामिया हॉल तक बिजली सेवा बाधित रहेगी. रविवार को भी मेट्रो लाइन के लिए केबुल बदलने के काम के कारण ये इलाके प्रभावित रहेंगे.

Next Article

Exit mobile version