पटना जिला पर्षद अध्यक्ष का चुनाव आज, जदयू समर्थित अंजू के विरोध में राजद विधायक कर रहे लामबंदी

भले ही पार्टी के आधार यह चुनाव नहीं होता हो, लेकिन पहले माना जा रहा है कि जदयू समर्थित पूर्व जिप अध्यक्ष अंजू देवी दोबारा पद के लिए दावेदारी करेगी. उनका सामना संपतचक से जीती कुमारी स्तुति से हो सकता है.

By Prabhat Khabar Print Desk | December 30, 2021 10:35 AM

पटना. जिला पर्षद की अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष का निर्वाचन गुरुवार को सुबह 11 बजे से पटना समाहरणालय हिंदी भवन छजूबाग के सभागार में होने जा रहा है. इसके लिए जिला प्रशासन की ओर से व्यवस्था की गयी है.

चुनाव को शांतिपूर्तिक सपंन्न कराने और विधि-व्यवस्था बनाये रखने के लिए त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गयी है. वही, दूसरी तरफ जिला पर्षद अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के पद के लिए बुधवार को अंतिम दौर तक जोड़-तोड़ चलती रही.

भले ही पार्टी के आधार यह चुनाव नहीं होता हो, लेकिन पहले माना जा रहा है कि जदयू समर्थित पूर्व जिप अध्यक्ष अंजू देवी दोबारा पद के लिए दावेदारी करेगी. उनका सामना संपतचक से जीती कुमारी स्तुति से हो सकता है.

स्तुति किसी पार्टी से कोई खास संबंध नहीं रखती है, लेकिन अंजू देवी को हराने के लिएए स्तुति को लेकर राजद के दो विधायक लामबंदी कर रहे है. इसके अलावा बख्तितयारपुर की हीरा देवी भी जिला पर्षद अध्यक्ष के लिए ए तैयारी कर रही है. कुल मिला कर मामला त्रिकोणीय भी हो सकता है.

इससे खास बात यह है कि स्तुति ने अंजू देवी को संपतचक के 128 वोटों से हराया था. लेकिन, अंजू देवी फतुहा से जीत कर दोबारा सदस्य बनी है. इसके अलावा धनरुआ के चंदन कुमार यादव भी उपाध्यक्ष पद के लिए दावेदारी कर सकते है. उनकी मां भी जिला पर्षद की सदस्य है. पटना जिला पर्षद अध्यक का पद अतिपिछड़ा महिला के लिए आरक्षित है.

Next Article

Exit mobile version