पाटलिपुत्र विवि ने जारी की पीजी और स्नातक पार्ट वन के परीक्षा फॉर्म की तिथि, जानें तक कर सकते हैं आवेदन

पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी का शैक्षणिक सत्र पूरे राज्य में स्नातक में नियमित है, जबकि पीजी में चार माह विलंब था, इसको नियमित करने के लिए पीजी परीक्षा जनवरी में लिए जाने की तैयारी चल रही है. इसके बाद फरवरी में परिणाम जारी करने के साथ ही सत्र नियमित हो जायेगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 11, 2022 2:52 AM

पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी ने एकेडमिक कैलेंडर को पटरी पर लाने की तैयारी शुरू कर दी है. पीजी प्रथम सेमेस्टर व ग्रेजुएशन प्रथम वर्ष के परीक्षा फॉर्म करने की तिथि जारी की गयी है. कुलपति प्रो आरके सिंह के निर्देश के बाद परीक्षा नियंत्रक डॉ महेश मंडल ने अधिसूचना जारी कर दी है. इसके तहत पीजी सेमेस्टर वन रेगुलर और वोकेशनल कोर्स (सत्र 2022-24) का परीक्षा फॉर्म बिना विलंब शुल्क के साथ 16 से 22 दिसंबर और विलंब शुल्क के साथ 23 से 26 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

नियमित हो जाएगा सत्र

पीजी रेगुलर सेमेस्टर वन के जनरल कैटेगरी व बीसी टू के लिए नौ सौ रुपये, बीसी वन, एससी-एसटी के लिए सात सौ और विलंब शुल्क सौ रुपये निर्धारित है. वहीं, पीजी वोकेशनल सेमेस्टर वन- जनरल कैटेगरी, बीसी टू के लिए 1520 रुपये, बीसी वन, एससी-एसटी के लिए 940 रुपये, विलंब शुल्क सौ रुपये निर्धारित है. पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी का शैक्षणिक सत्र पूरे राज्य में स्नातक में नियमित है, जबकि पीजी में चार माह विलंब था, इसको नियमित करने के लिए पीजी परीक्षा जनवरी में लिए जाने की तैयारी चल रही है. इसके बाद फरवरी में परिणाम जारी करने के साथ ही सत्र नियमित हो जायेगा.

20 दिसंबर से भरे जायेंगे ग्रेजुएशन पार्ट वन के फॉर्म

परीक्षा नियंत्रक डॉ महेश मंडल ने बताया कि स्नातक पार्ट वन नियमित, सामान्य व व्यावसायिक सत्र 2022-2025 का परीक्षा फॉर्म 20 से 26 दिसंबर तक भरे जायेंगे. विलंब शुल्क के साथ 27 से 30 दिसंबर तक फार्म भरे जायेंगे. परीक्षा में लगभग एक लाख 20 हजार परीक्षार्थी हिस्सा लेंगे. स्नातक नियमित व सामान्य कोर्स के सामान्य व बीसी टू कोटि के अभ्यर्थी को सात सौ रुपये, बीसी वन तथा एससी-एसटी कोटि के लिए पांच सौ रुपये तथा विलंब शुल्क के रूप में 100 रुपये देना होगा. व्यावसायिक कोर्स में सामान्य व बीसी टू कोटि के लिए 1450, बीसी वन व एससी-एसटी के लिए 950 रुपये व विलंब शुल्क के रूप में 100 रुपये अतिरिक्त देने होंगे. पीपीयू दीक्षांत समारोह 15 दिसंबर को होगा. दीक्षांत समारोह में शामिल होने के लिए 11 दिसंबर तक रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version