Video: जब पप्पू यादव ने लालू के छूए पांव, राजद सुप्रीमो ने मुस्कुराकर ऐसे दिया आशीर्वाद…
Video: राहुल गांधी वोटर अधिकार यात्रा के लिए बिहार आए. सासाराम में कार्यक्रम के दौरान लालू यादव और पप्पू यादव आमने-सामने हुए. पूर्णिया सांसद ने जब राजद सुप्रीमो के पैर छुए तो लालू ने उन्हें आशीर्वाद भी दिया.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी रविवार को बिहार के सासाराम पहुंचे जहां से वोटर अधिकार यात्रा की उन्होंने शुरुआत की. इस दौरान आयोजित कार्यक्रम में राजद सुप्रीमो लालू यादव, राजद नेता तेजस्वी यादव, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, वीआइपी प्रमुख मुकेश सहनी समेत विपक्षी दलों के दिग्गजों का जुटान हुआ. कार्यक्रम में पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव भी शामिल हुए. लंबे अरसे बाद जब पप्पू यादव और लालू यादव आमने-सामने हुए. लालू यादव गाड़ी में सवार होकर जा रहे थे. पप्पू यादव वहां पहुंचे और लालू यादव से आशीर्वाद लिया. इसका वीडियो वायरल हो रहा है. इससे पहले अंतिम बार दोनों की मुलाकात लोकसभा चुनाव के पहले हुई थी. जब पप्पू यादव खुद लालू यादव से मिलने उनके आवास पहुंचे थे. उसके बाद जाप का विलय कांग्रेस में कराया था. बाद में जब राजद ने पूर्णिया सीट पर दावा ठोक दिया था तो पप्पू यादव से लालू परिवार के रिश्ते में खटास आयी दिखी थी.
लालु यादव ने पप्पू यादव को आशीर्वाद दिये #VoterAdhikarYatra pic.twitter.com/s6bwu5fEuF
— Barun (@barunray6279) August 17, 2025
