20 साल बाद नीतीश कुमार उतरेंगे चुनावी मैदान में!, जानें नालंदा से लोकसभा चुनाव लड़ने के सवाल पर क्या कहा

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 20 साल बाद एक बार फिर चुनावी मैदान में उतर सकते हैं. इस बात को लेकर बिहार के सियासी हलके में चर्चा शुरू हो गयी है. कहा जा रहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लोकसभा चुनाव में अपने गृह क्षेत्र नालंदा से चुनाव लड़े सकते हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 30, 2023 5:09 PM

पटना. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 20 साल बाद एक बार फिर चुनावी मैदान में उतर सकते हैं. इस बात को लेकर बिहार के सियासी हलके में चर्चा शुरू हो गयी है. कहा जा रहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लोकसभा चुनाव में अपने गृह क्षेत्र नालंदा से चुनाव लड़े सकते हैं. इस बीच, नालंदा से जदयू सांसद कौशलेंद्र कुमार ने यह कह कर चर्चा को और आगे बढ़ाया कि वे नीतीश कुमार के के लिए अपनी सीट छोड़ने को तैयार हैं. रविवार को मीडिया ने जब सीधा नीतीश मुकार से इस मसले पर सवाल किया तो नीतीश कुमार ने अपनी प्रतिक्रया दी.

नीतीश कुमार ने कही ये बात

नीतीश कुमार रविवार को जब पत्रकारों से बात कर रहे थे तो उनसे पूछा गया कि क्या वे नालंदा से चुनाव लड़ने जा रहे हैं. इस सवाल पर नीतीश कुमार ने जवाब दिया- इ सब, हमको क्या करना है, आप लोग काहे अभी चिंता में हैं…. अपने चुनाव लड़ने की बात पर नीतीश कुमार ने इतनी ही प्रतिक्रिया दी, लेकिन उन्होंने न ही अपने चुनाव लड़ने की बात से इनकार किया और न ही स्वीकार किया. ऐसे में राजनीतिक जानकारों को कहना है कि अगर परिस्थति बनती है तो नीतीश कुमार अगला लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं. इसको लेकर तैयारी चल रही है.

20 साल बाद लड़ेंगे चुनाव

नीतीश कुमार पिछले 17 वर्षों से बिहार के मुख्यमंत्री हैं. वो बिहार विधान परिषद के सदस्य है. बिहार विधानसभा का चुनाव वो कई वर्षों से नहीं लड़े हैं. अगर लोकसभा का चुनाव लड़ेंगे तो वे 20 साल बाद कोई प्रत्यक्ष चुनाव लड़ेंगे. 2004 में उन्होंने बाढ औऱ नालंदा लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ा था. वे बाढ़ से चुनाव हार गये थे, लेकिन नालंदा से जीत कर सांसद बन गये थे. 2005 में बिहार का मुख्यमंत्री बनने के बाद उन्होंने विधानसभा चुनाव लड़कर विधायक बनने के बजाय विधान परिषद में जाने का फैसला लिया. तब से वे लगातार विधान परिषद के सदस्य ही बनते आये हैं.

Next Article

Exit mobile version