पटना: सीएम ने डबल डेकर फ्लाईओवर के निर्माण कार्य का किया शिलान्यास, जानिए कैसे जाममुक्त होगा अशोक राजपथ

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज शनिवार को कारगिल चौक से साइंस कॉलेज वाया पीएमसीएच डबल डेकर एलिवेटेड रोड के निर्माण का शिलान्यास किया. इसके साथ ही अब पटना के अशोक राजपथ पर लगने वाली जाम से मुक्ति मिलने की आधारशिला रख दी गई. अगले तीन साल के अंदर इस डबल डेकर फ्लाइओवर के बन जाने की उम्मीद है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 4, 2021 1:28 PM

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज शनिवार को कारगिल चौक से साइंस कॉलेज वाया पीएमसीएच डबल डेकर एलिवेटेड रोड के निर्माण का शिलान्यास किया. इसके साथ ही अब पटना के अशोक राजपथ पर लगने वाली जाम से मुक्ति मिलने की आधारशिला रख दी गई. अगले तीन साल के अंदर इस डबल डेकर फ्लाइओवर के बन जाने की उम्मीद है.

पटना का पहला और बिहार का दूसरा डबल डेकर फ्लाइओवर

राजधानी पटना का पहला और बिहार के दूसरे डबल डेकर फ्लाइओवर की आधारशिला आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हाथों रखी गयी. पटना के कारगिल चौक पर आयोजित कार्यक्रम में रिमोट से शिलापट्ट के पर्दे का सीएम ने अनावरण किया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि भीड़ को देखते हुए डबल डेकर फ्लाइओवर बनाने का फैसला लिया गया. डबल डेकर ब्रिज बनने से लोगों को सहूलियत होगी.

3 साल में फ्लाइओवर बनकर होगा तैयार

शिलान्यास कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि अगले 3 साल में यह फ्लाइओवर बनकर तैयार हो जायेगा. जिसके बाद लोगों को आने-जाने में काफी सुविधा होगी. सीएम ने कहा कि पटना में हमने कई ROB और फ्लाइओवर बनाये हैं. उन्होंने मीडिया से अपील भी की और कहा कि 2005 के बाद और पहले में जो अंतर आया है वो आप जरुर दिखाएं. अगर काम होता है तो वो देखना भी अच्छा लगता है. बता दें कि पटना में बनने वाले लगभग 2020 मीटर के इस डबल डेकर एलिवेटेड रोड के निर्माण पर 422 करोड़ रुपये खर्च होंगे.

Also Read: फल की अभिलाषा छोड़ कर्म से होंगे सफल, तेज प्रताप ने लिखा- हे अर्जुन! मन अशांत है और इसे नियंत्रित करना कठिन
निर्माण से होगी सुविधा

कारगिल चौक से साइंस कॉलेज वाया पीएमसीएच बननेवाले डबल डेकर एलिवेटेड रोड के निर्माण से अशोक राजपथ में जाम की समस्या से मुक्ति होगी. पीएमसीएच आना-जाना आसान होगा. बनने वाले डबल डेकर एलिवेटेड रोड से आने-जाने की सुविधा होगी. इसके लिए पीएमसीएच के मेन गेट के पास मल्टीलेवल पार्किंग से कनेक्टिविटी होगी. निर्माण को लेकर मिट्टी जांच की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. कारगिल चौक से लेकर साइंस कॉलेज वाया पीएमसीएच के बीच जगह-जगह बैरिकेडिंग कर मिट्टी जांच का काम होगा.

दूसरे तल्ले से जाना व पहले तल्ले से होगा आना

डबल डेकर एलिवेटेड रोड में दूसरे तल्ले से जाना व पहले तल्ले से आना होगा. कारगिल चौक से साइंस कॉलेज जाने के लिए लोग दूसरे तल्ले वाले रोड का इस्तेमाल करेंगे. वहीं साइंस कॉलेज से कारगिल चौक आने के लिए पहले तल्ले वाले रोड से आयेंगे. निगम के आधिकारिक सूत्र ने बताया कि कारगिल चौक की तरफ से जानेवाले दूसरे तल्ले से पीएमसीएच चले जायेंगे. अगर उन्हें वापस कारगिल चौक की तरफ आना होगा तो पहले तल्ले से जा सकेंगे

POSTED BY: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version