2006 के बाद बिहार में सभी रिकोग्नाइज पार्टियों को मिली जमीन… RJD के सवाल पर बोले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

nitish kumar latest news: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राजद कार्यालय परिसर के लिये कम जगह दिये जाने के संबंध में पत्रकारों के सवाल के जवाब में शुक्रवार को कहा है कि सभी पार्टी को कार्यालय मिला है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 3, 2021 6:52 PM

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राजद कार्यालय परिसर के लिये कम जगह दिये जाने के संबंध में पत्रकारों के सवाल के जवाब में शुक्रवार को कहा है कि सभी पार्टी को कार्यालय मिला है. कौन क्या बोलता है, वही जाने. सभी पार्टियों के लिये वर्ष 2006 के बाद से व्यवस्था की गयी है. उन्होंने कहा कि जो सवाल कर रहे हैं उन्होंने कभी रिकोग्नाइज पार्टियों को जगह नहीं दिया है. हमलोगों ने ही पार्टियों के कार्यालय के लिए जगह दिया है.

साथ ही उन्होंने गुलजारबाग प्रेस भवन रिसर का निरीक्षण करने के बाद कहा कि पुरातात्विक खुदाई को लेकर यहां से लोगों को विस्थापित करना संभव नहीं है. एक दो जगहों की पहचान की गयी है, उसे देखने आये हैं. पटना साहिब में प्रकाश पुंज के निरीक्षण के सवाल पर कहा कि चीजों को डिमोंस्ट्रेट करने के लिये जो तैयार करना है वो अभी तक नहीं हुआ है. उसे साल के अंत तक तैयार करने का निर्देश दिया.

इससे पहले मुख्यमंत्री ने गुलजारबाग प्रेस भवन परिसर में पुरातात्विक खुदाई को लेकर विशेषज्ञों और अधिकारियों के साथ कई बिंदुओं पर चर्चा की और आवश्यक निर्देश दिये. पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि पाटलिपुत्र यही है जो पटना साहिब कहलाता है. पुरातात्विक खुदाई को लेकर यहां से लोगों को विस्थापित करना संभव नहीं है.

Also Read: Bihar: जेल में बंद भतीजे को पंचायत चुनाव जिताने में जुटे JDU विधायक, इधर गन फैक्ट्री में चल रहा था ये प्लान…

सीएम ने आगे कहा कि अगर कहीं सरकारी जमीन है तो उसको देखकर वहां कुछ खुदायी की जाये तो बहुत सारी चीजों की जानकारी मिल सकती है. हाल ही में एक दो जगह आइडेंटीफाई किया गया है और उसी को हम देखने आये हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि ये पाटलिपुत्र है, यहां का इतिहास लगभग दो हजार साल पुराना है. अगर एक बार यहां के बारे में कुछ पता चल जाये तो यहां बहुत टूरिस्ट आयेंगे. यहां का जो इतिहास है वो और ज्यादा सार्वजनिक होगा. नयी पीढ़ी के लोग और इसके बारे में ठीक से जानेंगे और देखेंगे. इसके लिये हमलोगों की इच्छा शुरू से रही है लेकिन कहीं कोई जमीन नहीं रहने के कारण कुछ कर नहीं पा रहे.

Next Article

Exit mobile version