तेजस्वी और मुकेश सहनी ने हेलीकॉप्टर में केक काटा, ‘मिर्ची लगने’ की बात कही तो चिराग व मांझी ने दिया जवाब..

मुकेश सहनी और तेजस्वी यादव ने हेलीकॉप्टर में केक काटकर मिर्ची लगने की बात कही तो जानिए एनडीए नेताओं ने क्या तंज कसा.

By ThakurShaktilochan Sandilya | May 23, 2024 1:53 PM

राजद नेता तेजस्वी यादव और वीआइपी प्रमुख मुकेश सहनी एकसाथ चुनाव प्रचार कर रहे हैं.लोकसभा चुनाव 2024 के प्रचार में लगे दोनों नेताओं ने जब हेलीकॉप्टर में बैठकर मछली खायी थी तो ये मुद्दा बन गया था. एनडीए नेताओं ने मुकेश सहनी और तेजस्वी यादव को लोगों को दिखाकर मछली खाने के मुद्दे पर घेरा था. वहीं अब महागठबंधन के दोनों नेताओं का एक और वीडियो सामने आया है जिसमें मुकेश सहनी तेजस्वी यादव को सरप्राइज दे रहे हैं और 200 जनसभा पूरा करने की खुशी में उनसे केक कटवा रहे हैं. एनडीए नेताओं ने इसपर भी अब तंज कसा है.

हेलीकॉप्टर में केक कटिंग, मिर्ची लगने की बात भी कही

तेजस्वी यादव और मुकेश सहनी एकसाथ हेलीकॉप्टर में बैठकर चुनावी जनसभाओं में शामिल हो रहे हैं. तेजस्वी यादव ने अब 200 चुनावी जनसभा का आंकड़ा पार कर लिया है. इस चुनाव में सबसे अधिक जनसभा करने का रिकॉर्ड तेजस्वी ने अपने नाम किया है. वहीं इस खुशी में वीआइपी पार्टी के प्रमुख मुकेश सहनी ने उन्हें सरप्राइज दिया और हेलीकॉप्टर में ही केक कटवाया. वहीं तेजस्वी यादव ने जब मुकेश सहनी से पूछा कि ये आइडिया आपको कहां से आया तो मुकेश सहनी ने कहा कि कुछ लोगों को मिर्ची लगवाना था. आपके और हमारे दोस्ती और भाईचारे से कुछ लोगों को मिर्ची जो लगती है.

ALSO READ: सुशील मोदी को श्रद्धांजलि देने आज पटना आ रहे अमित शाह, दिवंगत नेता के परिजनों से मिलकर बढ़ाएंगे ढांढस

जीतनराम मांझी ने कसा तंज

वहीं इस वीडियो पर अब सियासी बयानबाजी तेज हो गयी है. एनडीए में शामिल हम पार्टी के नेता जीतनराम मांझी ने इस केक कटिंग पर तंज कसा है. उन्होंने सोशल मीडिया X पर लिखा कि – ‘नौकरी के लिए तो ग़रीबों की जमीन लिखवा ली.हेलिकॉप्टर में केक खरीद कर लाया गया था कि वह भी किसी से रिश्वत में ही मंगाया गया था?’

चिराग पासवान ने बताया नादान हरकत

लोजपा (रामविलास) के नेता चिराग पासवान ने भी इस केक कटिंग पर अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने मीडिया से बातचीत में इससे जुड़े सवाल पर इस केक कटिंग को नादान हरकत बताया. उन्होंने कहा कि नादानी में ही लोग इस तरह की हरकतें करते हैं. दिन ही कितने बचे हैं. 4 जून को ही परिणाम आना है. 4 को ही पता चल जाएगा कि मिर्ची किसको लगी है. पांच चरण के मतदान में 315 से 325 सीटों के आसपास एनडीए के पहुंचने का दावा चिराग पासवान ने किया.

विजय चौधरी ने क्या कहा..

जदयू नेता विजय चौधरी ने इस केक कटिंग और मिर्ची लगने की बात पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वो अगर केक काटकर खा रहे हैं तो हमें क्या मतलब. किसी दूसरे को इससे कोई मतलब नहीं है. सब अपना काम कर रहे हैं. जनता ने फैसला हमलोगों के पक्ष में कर दिया है.

Next Article

Exit mobile version