नरेंद्र मोदी ही करेंगे स्वामी सहजानंद के सपनों को पूरा, बोले अमित शाह- किसानों को दिया सबा दो लाख करोड़

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि स्वामी सहजानंद सरस्वती के सपनों को सिर्फ पीएम मोदी ही पूरा कर सकते हैं. इस समय स्वामी सहजानंद जी का बिहार गर्त में जा रहा है. इसे हमें बाहर निकालना होगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 25, 2023 7:39 PM

पटना. स्वामी सहजानन्द सरस्वती की जयंती पर बापू सभागार में आयोजित किसान-मजदूर समागम को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि स्वामी सहजानंद सरस्वती के सपनों को सिर्फ पीएम मोदी ही पूरा कर सकते हैं. इस समय स्वामी सहजानंद जी का बिहार गर्त में जा रहा है. इसे हमें बाहर निकालना होगा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार ने किसानों को बजट से बाहर कर दिया था, लेकिन नरेंद्र मोदी की सरकार ने किसानों को बजट के केंद्र में ला दिया है.

नीतीश कुमार चारा चोर के साथ बैठे हैं

नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए अमित शाह ने कहा कि नीतीश कुमार चारा चोर के साथ बैठे हैं. इससे किसानों का क्या भला होगा. अमित शाह ने कहा कि आये दिन यह सुनने को मिलता है कि नीतीश कुमार और लालू यादव में समझौता हुआ है कि उनके बेटे को मुख्यमंत्री बनाएंगे. वो तो पहले से ही मुख्यमंत्री हैं. जब वादा किया है मुख्यमंत्री बनना है, तो जनता को क्यों नहीं बताते, लेकिन वे ऐसा नहीं करेंगे. सबको पता है कि वे लालू जी को भी धोखा देंगे. अमित शाह ने कहा कि हर तीन साल पर नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री बनने का सपना आता है, लेकिन उन्हें भी मालूम है कि दिल्ली में अभी कोई वैकेंसी नहीं है. 2024 में भी नरेंद्र मोदी की सरकार बनने जा रही है.

किसानों के बैंक अकाउंट में सबा दो लाख करोड़

गृहमंत्री ने कहा कि किसानों के बैंक अकाउंट में सबा दो लाख करोड़ रुपये पहुंचाने का काम नरेंद्र मोदी ने किया है. तेजस्वी यादव ने कहा था यूरिया कम आ रही है, लेकिन सच्चाई है कि पहले से डेढ गुणा ज्यादा यूरिया केंद्र सरकार ने किसानों को भेजा है, लेकिन बिहार में कालाबाजारी के कारण यह किसानों तक नहीं पहुंच पा रही है. बिहार की जनता से अपील करने आया हूं कि एक बार आप भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बना दीजिए. ऊपर नरेंद्र मोदी है ही नीचे भी भाजपा की सरकार बना दीजिए. मैं आज ही कहता हूं कि लालू जी आप चिंता मत करों चारा की चोरी अब नहीं होने वाली है, क्यों कि 2025 में बिहार में भाजपा की सरकार बनने जा रही है.

भाजपा को अब नीतीश कुमार पर विश्वास नहीं

अमित शाह ने कहा कि अब नीतीश कुमार के लिए भाजपा के सभी दरवाजे बंद हैं. विश्ववासघात करने और झूठ बोलने वाले व्यक्ति के लिए अब भाजपा में कोई जगह नहीं है. भाजपा को अब उन पर विश्वास नहीं है. अमित शाह ने कहा कि लालटेन से जो लौ उठी है, उसमें पूरा बिहार धधक रहा है. अब नीतीश बाबू में तो हिम्मत नहीं है कि वो लालटेन की लौ को बुझाएं. मैं बिहार की जनता को कहने आया हूं कि इस बार ऐसा सबक सिखाइए कि बिहार में दल-बदल करने वाले चुप हो जाएं. अमित शाह ने कहा कि वादा करता हूं कि बिहार को विकासशील से विकसित बिहार बना देंगे. उन्होंने कहा कि बिहार में अब जंगलराज नहीं आने देंगे.

Next Article

Exit mobile version