पटना सिटी में 36 घंटे के अंदर दूसरा मर्डर, सिंदूर दुकानदार के बेटे को ऑटोमेटिक पिस्टल से मारी गोली, मौत

पटना सिटी में 36 घंटे में हत्या की दूसरी वारदात को अपराधियों ने अंजाम दिया है. गोदाम में सामान रखने जा रहे सिंदूर दुकानदार के बेटे को गोली मार दी. उसकी मौत मौके पर ही हो गयी. लोगों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया.

By Prabhat Khabar | April 1, 2022 6:18 AM

पटना पुलिस को चुनौती देते अपराधियों ने 36 घंटे के अंदर हत्या की दूसरी वारदात को अंजाम देते हुए फुटपाथ पर सिंदूर का दुकान करने वाले कारोबारी मंटू प्रसाद के 19 वर्षीय सन्नी कुमार की गोली मार हत्या कर दी. घटना खाजेकलां थाना क्षेत्र के मच्छरहट्टा बंदरिया गली मोड़ बजाज प्लाजा के समीप गुरुवार की रात घटी है. बदमाशों ने घटना को उस समय अंजाम दिया जब वह फुटपाथ स्थित दुकान को बंद करने के बाद दुकानों के सामान को बदंरिया गली स्थित गोदाम में रखने जा रहा था.

घटना स्थल से तीन खोखा बरामद

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर चौक व खाजेकलां थाने की पुलिस पहुंची और मामले में छानबीन आरंभ किया. पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला है. हत्या की वजह स्पष्ट नहीं है. पुलिस ने घटना स्थल से तीन खोखा बरामद किया है. जो स्वचालित पिस्टल के हैं. हत्या से नाराज लोगों ने सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया. बताया जाता है कि बदमाशों ने गोली सिर व अन्य जगहों पर मारी है.

घात लगाये बदमाशों ने की फायरिंग

मिरचाई घाट निवासी पिता मंटू प्रसाद ने बताया कि वह परिवार के भरण पोषण के लिए मच्छरहट्टा में फुटपाथ पर सिंदूर व अबीर बेचता है. इस काम में बेटा सन्नी भी सहयोग करता था. गुरुवार की रात लगभग साढ़े आठ बजे वह दुकान बंद कर सामनों को रखने के लिए को बदंरिया गली स्थित गोदाम में रखने जा रहा था. इसी दौरान तीन-चार की संख्या में घात लगाये बदमाशों ने उसे घेर लिया और ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. गोली लगने से खून से लथपथ सन्नी सड़क पर गिर गया. घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गयी.

Also Read: बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट: टॉप 5 में लड़कियों का दबदबा, शीर्ष दस पर इस बार 39 छात्र-छात्राओं का कब्जा
लोगों ने सड़क जाम कर किया हंगामा

फायरिंग की घटना से मंडी में अफरा-तफरी मच गयी, दुकानों के शटर गिरने लगे. सूचना पाकर मौके पर चौक व खाजेकलां थाना पुलिस पहुंची और अपराधियों के भागने की दिशा में खोजबीन की, लेकिन कुछ पता नहीं चल सका. इसी बीच नाराज लोगों ने अशोक राजपथ को मच्छरहट्टा व चौक के समीप जाम कर हंगामा किया. काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने सड़क जाम हटवाया. काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एनएमसीएच भेजा. परिजनों का कहना है कि सन्नी दो बहनों का दुलारा इकलौता भाई था. पिता का कहना है कि किसी से अदावत नहीं थी.

POSTED BY: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version