मोकामा विधानसभा उपचुनाव परिणाम से पहले अनंत सिंह के आवास पर जश्न की तैयारियां शुरू, बनाए जा रहे लजीज भोजन

‍By election result: मोकामा से बाहुबली पूर्व विधायक अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी चुनाव मैदान में है. जबकि बाहुबली रह चुके ललन सिंह की पत्नी सोनम देवी को भारतीय जनता पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है. चुनाव के दौरान दोनों प्रत्याशियों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली थी.

By Prabhat Khabar Print Desk | November 6, 2022 6:37 AM

Mokama assembly by election result: बिहार में विधानसभा की दो सीटों मोकामा और गोपालगंज पर उपचुनाव के की मतगणना की सारी तैयारियां पूरी हो चुकी है. बता दें कि बीते गुरुवार को मोकामा और गोपालगंज सीटों पर कुल 52.38 प्रतिशत मतदान हुआ था. कल रविवार को होनी वाली मतगणना के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. चुनाव परिणाम को लेकर राजद और बीजेपी दोनों दल के प्रत्याशी अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं. इन सब के बीच अनंत सिंह के पटना स्थित आवास पर अभी से ही जीत के जश्न की तैयारियां शुरू हो चुकी है. बड़ी संख्या में क्षेत्र से कार्यकर्ता अनंत सिंह के आवास पर पहुंच गए हैं.

चल रही महाभोज की तैयारियां

बता दें कि मोकामा से बाहुबली पूर्व विधायक अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी चुनाव मैदान में है. जबकि बाहुबली रह चुके ललन सिंह की पत्नी सोनम देवी को भारतीय जनता पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है. चुनाव के दौरान दोनों प्रत्याशियों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली थी. लेकिन अनंत सिंह के पत्नी नीलम देवी के कार्यकर्ता जीत को लेकर इतने आश्वसत हैं कि जश्न की तैयारियां अभी से ही शुरू कर दी गयी है. पूर्व विधायक अनंत सिंह के पटना स्थित आवास पर बहुत बड़ा पंडाल बनाया जा रहा है. खाने पीने की तमाम तैयारियां की जा रही है. खाने में यहां पर मिठाई से लेकर पनीर तक की व्यवस्था की जा रही है. हजारों की संख्या में अनंत सिंह और राजद के कार्यकर्ता अनंत सिंह के पटना स्थित एक माल रोड स्थित आवास पर जुटने लगे हैं.

जीत पक्की इसलिए कर रहे हैं तैयारियां- कार्यकर्ता

अनंत सिंह के आवास पर जुटे कार्यकर्ता ने कहा कि वे लोग नीलम देवी के जीत को लेकर आश्वस्त हैं. इसलिए महाभोज की तैयारियां कर रहे हैं. कार्यकर्ताओं ने कहा कि जनता ने छोटे सरकार की पत्नी को अपना आर्शीवाद दे दिया है. वहीं, भोज की तैयारी की देखरेख कर रहे कुंदन ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी के लोग कुछ भी कह दे लेकिन जीत इस बार नीलम देवी की होगी. मोकामा में लालटेन ही जलेगा, कमल का फूल खिलने वाला नहीं है. हमलोग कार्यकर्ता के आदेश से ही महाभोज की तैयारी हो रही है.

दोपहर तक आ जाएगा रिजल्ट

गौरतलब है कि मोकामा विधानसभा उपचुनाव में जहां कुल 6 प्रत्याशी मैदान में थे. जबकि गोपालगंज में नौ प्रत्याशियों ने अपनी किस्मत आजमाया था. बिहार में सरकार बदलने के बाद पहला उपचुनाव है, जिस कारण सभी की नजर इस चुनाव पर लगी है. दोनों सीटों पर मुख्य मुकाबला महागठबंधन और भाजपा के बीच माना जा रहा है. दोनों सीटों के लिए मतों की गिनती रविवार सुबह 8 बजे से शुरू होगी और दोपहर तक परिणाम घोषित कर दिया जाएगा.

यहां देखें सबसे तेज चुनाव परिणाम

दोनों सीटों का परिणाम और ट्रेंड्स देखने के लिए आप हमारे साथ यहां जुड़ सकते हैं प्रभात खबर https://www.prabhatkhabar.com/ और चुनाव आयोग की वेबसाइट results.eci.gov.in देख सकेंगे. बताते चलें की मोकामा विधानसभा से बाहुबली अनंत सिंह की पत्नी की स्थिति मजबूत बताई जा रही है. जबकि गोपालगंज में बीजेपी की स्थिति ठीक-ठाक है. रविवार की दोपहर तक स्थिति पूरी तरह से साफ हो जाएगी.

Next Article

Exit mobile version