Bihar weather news: बिहार में अगले तीन दिनों तक इन जिलों में होगी झमाझम बारिश, जानें अपने शहर का हाल

बिहार के मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है. राज्य के सभी जिलों में मौसम बदल रहा है. बारिश के साथ-साथ तेज हवा और गर्जन भी हो रही है. मौसम विभाग ने ताजा पूर्वानुमान जारी करते हुए प्रदेश के विभिन्न जिलों में 26, 27 और 28 जुलाई 2022 को मूसलाधार बारिश होने की संभावना जताई है.

By Prabhat Khabar Print Desk | July 26, 2022 9:42 AM

बिहार के मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है. राज्य के सभी जिलों में मौसम बदल रहा है. बारिश के साथ-साथ तेज हवा और गर्जन भी हो रही है. मौसम विभाग ने ताजा पूर्वानुमान जारी करते हुए प्रदेश के विभिन्न जिलों में 26, 27 और 28 जुलाई 2022 को मूसलाधार बारिश होने की संभावना जताई है.

व्रजपात की भी संभावना

मौसम विभाग अपने ताजा पूर्वानुमान में आंधी-तूफान के साथ बारिश होने की संभावना के साथ ही कई क्षेत्रो में वज्रपात होने को लेकर भी अलर्ट भी जारी किया है. विभाग ने बारिश के दौरान लोगों को घरों के अंदर रहने की सलाह है, ताकि किसी तरह का गंभीर नुकसान न उठाना पड़े. बता दें कि बिहार में पिछले कुछ दिनों में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से कई लोगों की मौत हो गई है. इसे देखते हुए सरकार के स्‍तर से लगातार सलाह जारी की जाती है.

पटना में हल्की बारिश की संभावना

प्रदेश के वो जिले जहां हल्की वर्षा हो सकती है उनमें पटना, गया, जहानाबाद, नालंदा, नवादा, बेगूसराय, लखीसराय, शेखपुरा, सारण, सीवान, गोपालगंज, भोजपुर, बक्सर, अरवल, कैमूर, औरंगाबाद, रोहतास, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण शामिल हैं. इन जिले के एक या दो स्थानों पर मेघ गर्जन, वज्रपात और हल्की वर्षा की संभावना है. लोगों से सावधानी बरतने की अपील की गई है.

इन जिलों में हो सकती है मध्यम बारिश

दरभंगा, शिवहर, मुजफ्फरपुर, मधुबनी, वैशाली, सीतामढ़ी, अररिया, समस्तीपुर, सहरसा, पूर्णिया, किशनगंज, सुपौल, मधेपुरा, खगड़िया, कटिहार, मधेपुरा, जमुई, बांका, मुंगेर और भागलपुर जिले के एक या दो स्थानों पर मेघ गर्जन, वज्रपात के साथ मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना है.

मानसून दोबारा हो सकता है एक्टिव

बता दें कि मौसम विभाग ने बिहार में 21 जुलाई के बाद से बारिश की रफ्तार कम होने की बात कही थी. इससे खेतीबारी से जुड़ी गतिविधियों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की आशंका बढ़ गई है. हालांकि, विभाग ने पूर्व में इस बार दक्षिण-पश्चिम मानसून के सामान्‍य रहने की संभावना जताई है. प्रदेश में मौसम विभाग ने 28 जुलाई से दोबारा मॉनसून एक्टिव होने की संभावना जताई है.

Next Article

Exit mobile version