आइजीआइएमएस में अस्पताल भवन बनाने के दौरान मैनुअल का नहीं हो रहा पालन

आइजीआइएमएस में अस्पताल भवन बनाने के दौरान मैनुअल का नहीं हो रहा पालन

By Prabhat Khabar | June 13, 2020 6:07 AM

आइजीआइएमएस में बन रहे 500 बेड के अस्पताल के लिए बन रहे भवन में मैनुअल का पालन नहीं हो रहा है. इस संबंध में आइजीआइएमएस के चिकित्सा अधीक्षक डाॅ मनीष मंडल ने पीएसके इंजीनियरिंग कंस्ट्रक्शन कंपनी चेन्नई को पत्र लिख कर जानकारी दी है.

पत्र में डाॅ मनीष मंडल ने बताया है कि भवन निर्माण कार्य में मैनुअल का पालन नहीं हा रहा है. भवन निर्माण के क्रम में यह देखा जा रहा है कि मिट्टी खुदाई कार्य में पूरे सड़क पर मिट्टी जमा हो गया है. इससे संस्थान के आवासीय परिसर में धूल उड़ते रहता है. इस कारण आवासीय परिसर में रहना मुश्किल हो गया है.

Next Article

Exit mobile version