Bihar: सोनू यादव बन मोहम्मद नसीम ने महादलित लड़की से की शादी, निकला दो बच्चों का पिता, जानें कैसे पकड़ाया

पूर्णिया में एक व्यक्ति ने महादलित लड़की को अपने झांसे में फंसाया. फर्जी आधार कार्ड बनवाकर वह मोहम्मद नसीम से सोनू यादव बन गया. लेकिन जब झूठ से पर्दा उठा तो वो दो बच्चों का पिता निकला.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 11, 2022 4:28 PM

बिहार में फर्जी आधार कार्ड बना कर धर्म बदल एक नाबालिक महादलित लड़की से शादी करने का भंडाफोड़ होने के बाद पूर्णिया के माधोपाड़ा मुसहरी टोला निवासी मोहम्मद नसीम को मरंगा पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. मोहम्मद नसीम ने एक माह पूर्व मरंगा थाना क्षेत्र के सौसा की रहने वाली एक नाबालिग लड़की से मंदिर में शादी रचायी थी. मामले को लेकर सदर एसडीपीओ एस के सरोज ने बताया कि नसीम ने फर्जी तरीके से आधार कार्ड बना कर धोखाधड़ी से एक नाबालिग लड़की से शादी रचायी.

मोहम्मद नसीम से बना सोनू यादव

आरोपित के वास्तविक आधार कार्ड में उसका नाम मोहम्मद नसीम पिता मुजीबुर रहमान, सकिन माधोपाड़ा मुसहरी टोला थाना सहायक खजांची हाट है. जबकि उसके फर्जी आधार कार्ड में उसका नाम सोनू यादव, पिता अशोक यादव, सकिन रजनी चौक है. दोनों आधार में जन्मतिथि एक ही है. आखिर नसीम ने किस प्रकार फर्जी आधार कार्ड बना लिया, क्या इसके पीछे कोई गिरोह है, जो फर्जी तरीके से आधार कार्ड बनाने का काम कर रहा है. इसी वजह से नसीम को जल्द ही पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ की जायेगी. इससे यह स्पष्ट होगा कि उसने फर्जी तरीके से आधार कार्ड किस प्रकार बनाया.

गिरोह का पता लगाएगी पुलिस 

सदर एसडीपीओ ने बताया कि ऐसी घटना के बाद पुलिस के लिए जरूरी हो जाता है कि किस प्रकार इस पर अंकुश लगाया जाये. अगर ऐसा कोई गिरोह सक्रिय है तो उस का भंडाफोड़ जरूरी है. नसीम को रिमांड पर लेकर जल्द पूछताछ की जायेगी ताकि भविष्य में कोई बड़ी घटना ना हो जाये.

बैंक में हुई मुलाकात, मदद के बहाने प्रेम जाल में फंसाया

गौरतलब है कि डेढ़ माह पूर्व मरंगा थाना के सौसा के एक महादलित नाबालिग लड़की को रुपए जमा करने के दौरान बैंक में नसीम से मुलाकात हुई थी. नसीम ने उसे रुपये जमा करवाने के लिए फॉर्म भरवाने में मदद की थी. इस दौरान उसने लड़की का मोबाइल नंबर ले लिया और स्वयं को सोनू यादव बताकर उसे बातचीत करने लगा. बातचीत का सिलसिला प्रेम प्रसंग में बदला बदल गया.

Also Read: श्रावणी मेला 2022: कांवरिया पथ पर PM मोदी के देवघर आगमन की चर्चा, दुकानदारों व कांवरियों में
खास उत्साह

किराये के मकान को बताया अपना घर

नसीम ने लड़की के माता पिता पर शादी का दबाव डाला. सोनू यादव बनकर नसीब ने लड़की के माता-पिता को एक किराये का मकान दिखा कर अपना घर बता दिया. नसीम ने खुद को स्कार्पियो गाड़ी का मालिक बताया था. इसके बाद उसने लड़की से एक मंदिर में शादी रचाई.

निकला दो बच्चों का पिता

एक सप्ताह पूर्व घटना का पर्दाफाश तब हुआ जब नसीब की पूर्व पत्नी और ससुर लड़की के घर सौसा पहुंचे. जहां उसने लड़की और उसके माता-पिता को बताया कि उसका दमाद सोनू यादव नहीं बल्कि नसीम है और उसने 5 वर्ष पूर्व शादी उसकी बेटी से शादी रचाई. वह दो बच्चे का पिता भी है. नसीम का वास्तविक आधार कार्ड देखने के बाद लड़की के घरवालों ने उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने मामले की प्राथमिकी दर्ज कर नसीम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

Published By: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version