बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड से 83000 छात्रों को दिया जाएगा लोन, जानिए कैसे करें आवेदन

एससीइआरटी के निदेशक सज्जन आर ने बताया कि इस वित्तीय वर्ष में जितने भी आवेदन आये हैं, उन्हें इसी लक्ष्य के मद्देनजर स्वीकार किया जायेगा. प्रदेश में स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड स्कीम के तहत सबसे अधिक लोन का टारगेट पटना को दिया गया है

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 4, 2023 2:09 AM

बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के जरिये 2023-24 में 83 हजार विद्यार्थियों को लोन दिये जायेंगे. शिक्षा विभाग ने इसके लिए जिलेवार टारगेट तय कर दिया है. एससीइआरटी के निदेशक सज्जन आर ने बताया कि इस वित्तीय वर्ष में जितने भी आवेदन आये हैं, उन्हें इसी लक्ष्य के मद्देनजर स्वीकार किया जायेगा. प्रदेश में स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड स्कीम के तहत सबसे अधिक लोन का टारगेट पटना को दिया गया है. स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड स्कीम के तहत ऑन लाइन आवेदन लिये जायेंगे.

पटना को मिला सबसे अधिक लोन मंजूरी का टारगेट

आधिकारिक जानकारी के मुताबिक अररिया जिले में 1359, अरवल में 1047, औरंगाबाद में 2650 , बांका में 1337, बेगूसराय में 2512, भागलपुर में 2686, भोजपुर में 2667, बक्सर में 1308, दरभंगा में 3309, पूर्वी चंपारण में 3744 , गया में 4401, गोपालगंज में 2483, जमुई में 1401, जहानाबाद में 1007, कैमूर में 1387, कटिहार में 1277, खगड़िया में 1256, किशनगंज में 756, लखीसराय में 1085, मधेपुरा में 1548, मधुबनी में 3451, मुंगेर में 1155, मुजफ्फरपुर में 3547, नालंदा में 2970, नवादा में 2177, पटना में 5096 , पूर्णिया में 1696, रोहतास में 3370, सहरसा में 1143, समस्तीपुर में 3473, सारण में 3528, शेखपुरा में 642,शिवहर में 410, सीतामढ़ी में 2019, सिवान में 3203, सुपौल में 1104, वैशाली में 2392 और पश्चिमी चंपारण में 2404 स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के जरिये लोन दिये जाते हैं.

कैसे करें आवेदन 

स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ लेने के लिए छात्रों को www.7nishchay-yuvaupmission.bihar.gov.in की वेबसाइट पर जाकर एक ऑनलाइन फॉर्म डाउनलोड करना होगा. इसके बाद फॉर्म में मांगी गए सभी जानकारियों को भर कर इसे डिस्ट्रिक्ट रजिस्ट्रेशनन काउंटर और काउंसिलिंग ऑफिस पर जरूरी दस्तावेजों के साथ जमा कराना होगा. फॉर्म जमा होने के बाद दस्तावेजों की जानकारी ली जाएगी और सभी दस्तावेज सही होने पर आपके बैंक अकाउंट में लोन की राशि भेज दी जाएगी. इस योजन फायदा केवल बिहार के 18 से 25 साल तक छात्र-छात्रा ही उठा सकते हैं

Next Article

Exit mobile version