JEE Main Result Latest Update: एआईआर-1 पर होंगे एक ज्यादा स्टूडेंट, 15 लाख से ज्यादा ने दिया है एग्जाम

JEE Main Result जेइइ मेन के अप्रैल सेशन के जारी किये गये परिणामों में विद्यार्थियों की ऑल इंडिया रैंक, कैटेगरी रैंक के साथ-साथ एडवांस्ड परीक्षा देने की पात्रता भी जारी की जायेगी.

By RajeshKumar Ojha | April 16, 2025 8:49 PM
an image

JEE Main Result जेइइ मेन (बीइ-बीटेक) जो कि इस वर्ष 22 से 29 जनवरी के मध्य 10 तथा अप्रैल माह में दो से आठ अप्रैल के मध्य नौ पारियों में संपन्न हुई. दोनों पारियों में मिलाकर इस वर्ष इतिहास में सर्वाधिक 15 लाख से अधिक विद्यार्थियों ने जेइइ मेन परीक्षा दी, परीक्षा का परिणाम ऑल इंडिया रैंक के साथ 17 अप्रैल को जारी किया जाना संभावित है.

एलन कैरियर इंस्टीट्यूट के कैरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि इस वर्ष जेइइ मेन के जारी किये गये परिणामों में ऑल इंडिया रैंक-1 पर कई स्टूडेंट्स आना तय है. इसका कारण जेइइ मेन द्वारा दो विद्यार्थियों के समान टोटल एनटीए स्कोर पर टाइ लगने का मैथ्ड्स है.

एनटीए द्वारा जारी की गयी सूचना के अनुसार दो विद्यार्थियों के टोटल एनटीए स्कोर पर टाइ लगने पर सर्वप्रथम मैथेमेटिक्स का एनटीए स्कोर, इसमें टाइ होने पर फिजिक्स, इसके बाद केमिस्ट्री के एनटीए स्कोर के आधार पर रैंक को प्राथमिकता दी जायेगी.

उपरोक्त सभी विषयों में टाइ लगने की स्थिति में विद्यार्थियों के कुल सही एवं गलत जवाबों के प्राप्तांकों के अनुपात को देखा जायेगा. इस स्थिति के बाद क्रमशः मैथेमेटिक्स, फिजिक्स एवं केमिस्ट्री के सही एवं गलत उत्तरों के नंबर के अनुपात को देखा जायेगा. उपरोक्त सभी स्थितियों में टाइ लगने पर विद्यार्थियों की एक समान ऑल इंडिया रैंक जारी कर दी जायेगी. ऐसी स्थिति में जिन विद्यार्थियों का परफेक्ट स्कोर 300 में से 300 है, उनकी एआइआर-1 जारी होगी.

ऐसे जारी होगी ऑल इंडिया रैंक

अमित आहूजा ने बताया कि जेइइ मेन के अप्रैल सेशन के जारी किये गये परिणामों में विद्यार्थियों की ऑल इंडिया रैंक, कैटेगरी रैंक के साथ-साथ एडवांस्ड परीक्षा देने की पात्रता भी जारी की जायेगी. ऑल इंडिया रैंक जारी करने के लिए विद्यार्थियों के जनवरी एवं अप्रैल सेशन के हायर एनटीए स्कोर को लिया जायेगा. सात डेसीमल में हायर एनटीए स्कोर के आधार पर ही ऑल इंडिया रैंक जारी की जायेगी.

ऑल इंडिया रैंक के साथ-साथ विद्यार्थी जिस कैटेगरी से संबंधित है, उसकी कैटेगरी रैंक जारी होगी. विद्यार्थी के जनवरी एवं अप्रैल के सात डेसीमल में हायर एनटीए स्कोर के आधार पर एडवांस्ड देने की पात्रता जारी की जायेगी. एडवांस्ड देने की पात्रता कैटेगरी के आधार पर अलग-अलग होगी. जेइइ-मेन के आधार पर शीर्ष चुने हुए करीब ढाई लाख विद्यार्थी ही एडवांस्ड देने के पात्रता होंगे.

संबंधित खबर

Bihar Mausam: पटना समेत इन जिलों में गुरुवार को होगी भयंकर बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

भागलपुर सांसद ने विधायक गोपाल मंडल पर दर्ज कराया केस, जदयू के दोनों नेताओं के बीच खिंची तलवार

Bihar Cabinet: पुनपुन नदी पर बनेगा केबल पुल, सीएम नीतीश ने पटना को दिए सड़क प्रोजेक्ट के सौगात

केवि : कर्मचारियों को सेवा भाव के साथ काम करने के लिए दिया प्रशिक्षण

संबंधित खबर और खबरें

Next Article

Next Article

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version