कैंपस : जेइइ एडवांस्ड आज, केंद्र पर सुबह सात बजे तक पहुंचना होगा

आइआइटी मद्रास की ओर से ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (जेइइ) एडवांस्ड 2024 का आयोजन 26 मई यानी रविवार को 222 शहरों में ऑनलाइन दो शिफ्ट में किया जायेगा.

By Prabhat Khabar Print | May 25, 2024 6:33 PM

-चप्पल एवं सैंडल पहन कर आना होगा

-जेइइ एडवांस्ड में बिहार से 13,588 स्टूडेंट्स होंगे शामिलसंवाददाता, पटना

आइआइटी मद्रास की ओर से ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (जेइइ) एडवांस्ड 2024 का आयोजन 26 मई यानी रविवार को 222 शहरों में ऑनलाइन दो शिफ्ट में किया जायेगा. पहली शिफ्ट सुबह नौ बजे से दोपहर 12 बजे तक होगी और दूसरी शिफ्ट दोपहर 2:30 से शाम 5:30 बजे तक होगी. परीक्षा में बिहार से 13,588 स्टूडेंट्स शामिल हो रहे हैं. छात्रों को जेइइ एडवांस्ड सेंटर पर एडमिट कार्ड के साथ एक वैध आइडी प्रूफ लेकर आने को कहा गया है. सभी स्टूडेंट्स को पेपर-1 के लिए सुबह सात बजे परीक्षा केंद्र पर रिपोर्ट करने को कहा गया है. पेपर-2 के लिए दोपहर 2 बजे लॉगइन कर सकेंगे. परीक्षा हॉल में परीक्षार्थियों को पारदर्शी बोतल में पीने का पानी व पेन, पेंसिल लाने की अनुमति दी गयी है. परीक्षा हॉल में घड़ी, मोबाइल फोन, ब्लूटूथ डिवाइस, इयरफोन, माइक्रोफोन समेत अन्य किसी भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस लाने की अनुमति बिल्कुल नहीं है. पकड़े जाने पर उम्मीदवारी रद्द कर कार्रवाई की जायेगी. परीक्षार्थियों को अंगूठी, रिंग, ब्रेसलेट, इयररिंग्स, नोज पिन, ताबीज, झुमके, चेन, हार, लटकन, बैज, ब्रोच, बड़े बटन वाले कपड़े जैसी कोई चीज परीक्षा केंद्र पर पहन कर नहीं आना है. जूतों के स्थान पर चप्पल व सैंडल पहन कर आना होगा. सिंपल घड़ी पहनने की अनुमति दी गयी है. इस वर्ष दो पेज का एडमिट कार्ड दिया गया. पहले पेज में स्टूडेंट्स का एडमिट कार्ड और दिशा निर्देश है. साथ दिये गये डिक्लेरेशन पर स्टूडेंट्स को स्वयं व अपने अभिभावक का हस्ताक्षर करवाना होगा. इस डिक्लेरेशन फॉर्म व प्रवेशपत्र को जेइइ एडवांस्ड पेपर 2 चालू होने के बाद परीक्षक को जमा कराना होगा.

बारकोड रीडर के माध्यम से लैब होगा आवंटित

स्टूडेंट्स के प्रवेश पत्रों पर दिये गये बारकोड को बारकोड रीडर के माध्यम से पढ़कर परीक्षा केंद्रों के एंट्री प्वाइंट पर ही उन्हें परीक्षा देने के लिए लैब आवंटित की जायेगी. रफ वर्क करने के लिए प्रत्येक पेपर में स्क्रैंबल पैड दिये जायेंगे. स्क्रैंबल पैड को परीक्षा समाप्त होने के बाद स्टूडेंट अपने साथ ले जा सकता है. परीक्षा में स्वयं का पेन व पेंसिल ले जाना होगा.

राज्य के 10 शहरों में परीक्षा का होगा आयोजन

इसके लिए बिहार में पटना सहित 10 शहरों में परीक्षा केंद्र हैं. पटना के साथ-साथ आरा, औरंगाबाद, भागलपुर, दरभंगा, गया, मुजफ्फरपुर, पूर्णिया, रोहतास और सीतामढ़ी जिलों में सेंटर बनाये गये हैं. 10 शहरों को मिला कर करीब 40 सेंटर बनाये गये हैं. इन सेंटरों पर 13588 स्टूडेंट्स शामिल होंगे.

नौ जून को जारी होगा रिजल्ट

जेइइ एडवांस्ड 26 मई (पेपर 1- सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक, पेपर 2- दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक) को होगा. जेइइ एडवांस्ड आंसर शीट, रिस्पॉन्स शीट वेबसाइट पर 31 मई शाम पांच बजे जारी की जायेगी. आंसर-की दो जून सुबह 10 बजे जारी की जायेगी. प्रोविजनल आंसर-की पर फीडबैक और कमेंट्स दो जून सुबह 10 बजे से तीन जून शाम पांच बजे तक कर सकते हैं. फाइनल आंसर-की और रिजल्ट नौ जून सुबह 10 बजे जारी कर दिये जायेंगे. आइआइटी व एनआइटी में एडमिशन प्रक्रिया 10 जून से शुरू हो जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version