profilePicture

कैंपस : जेइइ एडवांस्ड : अलग-अलग प्रश्न पर अलग-अलग मार्किंग स्कीम

जेइइ एडवांस्ड 26 मई को समाप्त हो गयी. पेपर वन परीक्षा 180 अंकों का था. कुल प्रश्नों की संख्या 51 रही. यानी तीनों विषयों फिजिक्स, केमिस्ट्री व मैथेमेटिक्स में 17-17 प्रश्न विभाजित कर दिये गये थे.

By Prabhat Khabar News Desk | May 27, 2024 9:16 PM
कैंपस : जेइइ एडवांस्ड : अलग-अलग प्रश्न पर अलग-अलग मार्किंग स्कीम

संवाददाता, पटना

जेइइ एडवांस्ड 26 मई को समाप्त हो गयी. पेपर वन परीक्षा 180 अंकों का था. कुल प्रश्नों की संख्या 51 रही. यानी तीनों विषयों फिजिक्स, केमिस्ट्री व मैथेमेटिक्स में 17-17 प्रश्न विभाजित कर दिये गये थे. पेपर 1 में चार सिंगल करेक्ट पूछे गये थे, जिसमें सही जवाब देने पर तीन अंक व गलत जवाब देने पर माइनस एक अंक का प्रावधान है. तीन मल्टीपल करेक्ट प्रश्न पूछे गये, जिसमें सही जवाब देने पर चार अंक व गलत जवाब देने पर माइनस दो अंक का प्रावधान है. न्यूमेरिकल व इंटीजर टाइप के कुल छह प्रश्न आये थे. इसमें सही जवाब देने पर चार अंक मिलेंगे, जबकि गलत जवाब देने पर माइनस मार्किंग नहीं थी, मैच द कॉलम के चार प्रश्न पूछे गये जो कि एक तरह से सिंगल करेक्ट प्रश्नों की तरह होता है. इसमें सही जवाब देने पर विद्यार्थी को तीन अंक मिलेंगे, जबकि गलत जवाब देने पर माइनस एक अंक का प्रावधान होगा.

पेपर-2 में भी अलग-अलग मार्किंग का किया गया प्रावधान

पेपर 2 भी कुल 180 अंकों का रहा व कुल 51 प्रश्न पूछे गये, जिन्हें 17-17 प्रश्नों के आधार पर तीनों विषयों में विभाजित किया गया था. इसमें चार सिंगल करेक्ट प्रश्न थे. सही जवाब पर तीन अंक व गलत पर माइनस एक अंक का प्रावधान है. तीन मल्टी करेक्ट प्रश्न पूछे गये थे. इसमें सही आंसर पर चार अंक व गलत आंसर पर माइनस दो अंक का प्रावधान है. दो पैराग्राफ भी आये थे व प्रत्येक पैराग्राफ से दो-दो प्रश्न पूछे गये. सही आंसर पर तीन अंक मिलेंगे जबकि गलत आंसर पर माइनस मार्किंग का कोई प्रावधान नहीं है. इसी प्रकार छह नॉन नेगेटिव इंटीजर टाइप प्रश्न पूछे गये थे. जिसमें सही आंसर पर चार अंक मिलेंगे जबकि गलत आंसर पर माइनस मार्किंग का कोई प्रावधान है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article