जनता दरबार: फरियादी बोली- थाना तो आरोपी के हाथ में है, डीजीपी से बोले नीतीश कुमार- एक्शन क्यों नहीं हो रहा?

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार (5 जून) को जनता दरबार के तहत लोगों की समस्याएं सुनीं. मुख्यमंत्री आज खुद अपने विभाग गृह और सामान्य प्रशासन की शिकायतों को सुन रहे हैं और उसका निपटारा कर रहे हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 5, 2023 1:54 PM

पटना. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार (5 जून) को जनता दरबार के तहत लोगों की समस्याएं सुनीं. मुख्यमंत्री आज खुद अपने विभाग गृह और सामान्य प्रशासन की शिकायतों को सुन रहे हैं और उसका निपटारा कर रहे हैं. इसी दौरान गया से पहुंची एक महिला ने कहा कि उसकी बच्ची 16 साल की है. सब्जी लाने गयी थी. एक लड़का स्कूटी पर बैठाकर ले गया और उसके साथ गलत काम किया. आरोपी कहता है कि मर्डर कर दिये हम तो क्या हो गया. हम सबको खरीद लिये हैं. महिला ने नीतीश कुमार के सामने न्याय की गुहार लगाते हुए कहा कि आरोपी के चलते हम लोगों ने घर छोड़ दिया. हम लोग परिवार और धन दोनों से कमजोर हैं. मेरी मांग है कि उसको सजा मिले.

नीतीश कुमार ने डीजीपी को लगाया फोन  

महिला की फरियाद सुन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महिला से पूछा कि थाने में केस नहीं किया है? इस पर महिला ने कहा कि उसने हर जगह केस किया, लेकिन कहीं सुनवाई नहीं हुई. प्रशासन भी पैसा पर बिक जाता है. आरोपी पैसा दे देता है. दो-दो लाख, ढाई-ढाई लाख रुपया. हम उसके आगे जीरो हैं. वह कहता है कि थाना तो मेरे हाथ में है. महिला की बात सुनने के बाद नीतीश कुमार ने सीधा डीजीपी को फोन मिलाया. नीतीश कुमार ने कहा कि एक महिला गया से आयी है. टेकारी थाना की ओर से अभियुक्तों की गिरफ्तारी नहीं की जा रही है. उसके साथ जो कुछ भी हुआ, इसको लेकर थाने में आवेदन दिया गया है. पूरी जानकारी पुलिस को दी है, लेकिन एक्शन क्यों नहीं हो रहा है? देख लीजिए.

अचानक मंत्री जी को खोजने लगे मुख्यमंत्री 

इससे पूर्व मुख्यमंत्री सचिवालय संवाद के ठीक बगल में बनाये गये हॉल में सुबह 11 बजे से चल रहे जनता दरबार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अचानक मंत्री जी को खोजने लगे. सहयोगियों से पूछा कि मंत्री जी चले गये क्या…. नीतीश कुमार क्षण भर उधर देखते रहे, फिर कहा..विजय बाबू कहां हैं. तभी उन पर नजर पड़ी. इसके बाद इशारा करते हुए कहा कि ऐने आइए..ऐने आइए. संसदीय कार्य मंत्री विजय चौधरी तुरंत मुख्यमंत्री के पास पहुंचे. इसके बाद उन्होंने कहा कि यह फरियादी आप ही के जिला समस्तीपुर के कल्याणपुर का है. समस्या है कि नाला का अतिक्रमण कर लिया गया है. इसके बाद विजय चौधरी ने शख्स से जानकारी ली. विजय चौधरी को उस समस्या के बारे में अधिक जानकारी नहीं थी. मुख्यमंत्री ने कहा कि हमको लगा कि आपके जिला का है तो आप जानते होंगे. इसीलिए आपको बुला लिए. मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि मेरे पास आता तो इस समस्या को देखते.

Next Article

Exit mobile version