नियम के उलट सड़कों पर दिखी इवेन नंबर की ऑटो

लॉकडाउन से उत्पन्न हालात को लेकर ऑटोचालक नियम का पालन नहीं कर रहे हैं. लॉकडाउन के कारण अभी भी सड़कों पर यात्रियों की संख्या पर्याप्त नहीं है. फिर भी ऑटोचालकों को उम्मीद रहती है कि शायद कुछ कमाई हो जाये. सड़कों पर भीड़-भाड़ से बचने के लिए ऑटो व इ-रिक्शा के लिए ऑड व इवेन नंबर को लेकर नियम जारी किये गये. लेकिन, ऑटो व इ-रिक्शा चालक इसका पालन नहीं कर रहे हैं.

By Prabhat Khabar | May 23, 2020 2:14 AM

पटना : लॉकडाउन से उत्पन्न हालात को लेकर ऑटोचालक नियम का पालन नहीं कर रहे हैं. लॉकडाउन के कारण अभी भी सड़कों पर यात्रियों की संख्या पर्याप्त नहीं है. फिर भी ऑटोचालकों को उम्मीद रहती है कि शायद कुछ कमाई हो जाये. सड़कों पर भीड़-भाड़ से बचने के लिए ऑटो व इ-रिक्शा के लिए ऑड व इवेन नंबर को लेकर नियम जारी किये गये. लेकिन, ऑटो व इ-रिक्शा चालक इसका पालन नहीं कर रहे हैं. ऑड नंबर के दिन भी इवेन व इवेन के दिन भी ऑड नंबर वाले वाहनों का परिचालन कर रहे हैं. शुक्रवार को ऑड नंबर वाले ऑटो व इ-रिक्शा का परिचालन होना था. हालांकि, इस नियम का पालन तो दिखा, लेकिन इवेन वाले ऑटो भी दिखे. बोरिंग रोड में यात्रियों के इंतजार में इवेन नंबर भी देखा गया. चालक से बात करने पर बताया कि पैसेंजर बहुत कम मिलता है. फिर भी लॉकडाउन में आर्थिक तंगी को लेकर सड़क पर निकल जाते हैं. ताकि, कुछ कमाई हो सके. नियम के खिलाफ परिचालन करनेवाले चालकों पर सख्ती भी बरती जा रही है.

Next Article

Exit mobile version