बिहार में प्रश्नपत्र को लॉकर में रखने से स्टेट बैंक ने किया इनकार, बताया ये कारण

स्टेट बैंक प्रबंधन ने खगड़िया और बेगूसराय सहित अन्य जिलों में प्रश्नपत्र को बैंक के लॉकर में रखने से इन्कार कर दिया है. लेकिन, स्थानीय प्रशासन बैंक प्रबंधन पर प्रश्नपत्र बैंक में रखने का दवाब बना रहा है.

By Prabhat Khabar | March 4, 2021 6:15 AM

पटना. स्टेट बैंक प्रबंधन ने खगड़िया और बेगूसराय सहित अन्य जिलों में प्रश्नपत्र को बैंक के लॉकर में रखने से इन्कार कर दिया है. लेकिन, स्थानीय प्रशासन बैंक प्रबंधन पर प्रश्नपत्र बैंक में रखने का दवाब बना रहा है.

बैंक प्रबंधन ने उसके पास पर्याप्त सुरक्षित स्थान नहीं होने की जानकारी देते हुए प्रश्नपत्र रखने में असमर्थता जतायी है.

ज्ञात हो कि पिछले दिनों स्टेट बैंक की जमुई शाखा में मैट्रिक का प्रश्नपत्र लीक होने के मामले मे बैंक के दो अधिकारियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था.

उसी के आलोक में बैंक प्रबंधन ने यह कदम उठाया है. इस बीच स्टेट बैंक के जीएम मिहिर नारायण मिश्रा और विकास चंद्रा ने बुधवार को उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद से जमुई मामले को लेकर मुलाकात की और एक मांग पत्र सौंपा. उपमुख्यमंत्री ने अधिकारियों को जल्द उचित न्याय का आश्वासन दिया.

Posted by Ashish Jha

Next Article

Exit mobile version