बिहार में अब हर शहरी निकाय में होगा बुडको का कार्यालय, योजनाओं की आसानी से होगी मॉनीटरिंग

राज्य के सभी शहरी नगर निकायों के नगर प्रशासन भवन में बिहार शहरी आधारभूत संरचना विकास निगम लिमिटेड(बुडको) का कार्यालय होगा. इसके लिए संबंधित सभी बुडको के सभी कार्यपालक अभियंताओं को निर्देश दिया गया है.

By Prabhat Khabar | June 14, 2021 12:10 PM

पटना. राज्य के सभी शहरी नगर निकायों के नगर प्रशासन भवन में बिहार शहरी आधारभूत संरचना विकास निगम लिमिटेड(बुडको) का कार्यालय होगा. इसके लिए संबंधित सभी बुडको के सभी कार्यपालक अभियंताओं को निर्देश दिया गया है.

शहरी निकाय में बुडको के कार्यालय संचालित होने से बुडको की ओर से चल रही योजनाओं की आसानी से मॉनीटरिंग होगी. इसके साथ ही आम लोगों को अगर कोई शिकायत होती है, तो निकाय में आकर अपनी समस्या बता सकते हैं. गौरतलब है कि बुडको की ओर से नमामि गंगे योजना के तहत कई शहरों में पाइपलाइन बिछाने व एसटीपी बनाने के काम किये जा रहे हैं.

इसके अलावा राज्य में अमृत मिशन के तहत कई बड़े शहरों में पेयजल सप्लाइ योजना का काम पूरा किया जा रहा है. नल-जल योजना भी बुडको की ओर से ही संचालित किये जा रहे हैं. ऐसे में नगरीय योजनाओं की व्यवस्थित माॅनीटरिंग के लिए उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद की ओर से यह निर्देश दिये गये हैं.

योजनाओं की होगी ब्रांडिंग

नगर विकास व आवास विभाग के अलावा नगर निकायों को भी सरकार की ओर से संचालित योजनाओं की ब्रांडिंग की जायेगी. इसके लिए नगर निकायों में इन्फॉर्मेशन, एजुकेशन और कम्युनिकेशन (आइइसी) के तहत होर्डिंग, फ्लैक्स के माध्यम से भी प्रचार-प्रसार किया जायेगा, ताकि आम लोगों को योजनाओं के बारे में जानकारी हो सके.

विभाग का मानना है कि जानकारी के अभाव में कई लोग सुविधाओं से वंचित रह जाते हैं, इसके लिए आवश्यक है कि पीआर गतिविधियों को बढ़ाया जाये, पब्लिसिटी अभियान की रूपरेखा तैयार कर सभी शहरी निकायों में लोगों की जानकारी के लिए कार्यक्रम संचालित किये जाने चाहिए.

पूरी हो गयीं योजनाओं की पीएम से उद्घाटन की तैयारी

नमामि गंगे प्रोजेक्ट के अंतर्गत कई योजनाएं पूरी हो रही हैं. संबंधित कार्यपालक अभियंता को इसकी सूची तैयार कर राज्य मुख्यालय को अविलंब भेजने के निर्देश दिये गये हैं, ताकि प्रधानमंत्री से लोकार्पण के लिए अनुरोध किया जा सके. समीक्षा के क्रम में पाया गया है कि कि पहाड़ी एसटीपी का काम 90 प्रतिशत काम पूरा हो गया है.

लगभग 236 करोड़ की लागत से बेगूसराय में क्रियान्वित परियोजना के अंतर्गत 90 किलोमीटर की प्रस्तावित सीवरेज लाइन में से 50 किलोमीटर की सीवरेज लाइन बिछाई जा चुकी है. लगभग 29 करोड़ की लागत से बन रहे सोनपुर सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का कार्य 80 प्रतिशत पूर्ण हो गया है. लगभग 244 करोड़ की लागत से निर्माणाधीन छपरा सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट(एसटीपी) का कार्य दिसंबर, 2021 तक पूरा हो जायेगा.

पटना पूर्वी क्षेत्र के अंतर्गत करीब 53 करोड़ की लागत से बन रही बाढ़ एसटीपी परियोजना, 22 करोड़ की लागत से बन रहे बख्तियारपुर एसटीपी एवं मोकामा एसटीपी समय-सीमा के भीतर पूरा होगा.

Posted by Ashish Jha

Next Article

Exit mobile version