एंड्रॉयड फोन के चोरी होने पर तत्काल होल्ड कराएं बैंक एकाउंट, साइबर अपराधी एप से निकाल लेंगे पैसा

एंड्रॉयड फोन के चोरी होने पर तत्काल होल्ड कराएं बैंक एकाउंट, साइबर अपराधी एप से निकाल लेंगे पैसा

By Prabhat Khabar | June 6, 2020 12:46 AM

विजय सिंह, पटना : सड़क पर आम लोगों के हाथ से मोबाइल छीनने वाला गैंग तो पहले से ही शहर में सक्रिय है. लेकिन मोबाइल छीनने या चोरी करने वाले गैंग ने साइबर अपराधियों से सांठगांठ कर ली है. स्नैचर सड़क पर लोगों से मोबाइल फोन को छीन लेता है, इसके बाद अपने गैंग के साइबर अपराधी को फोन देता है. इसके बाद फोन में मौजूद पेटीएम, फोन पे, गूगल पे जैसे एप को हैक करके साइबर अपराधी बैंक एकाउंट का सारा पैसा खाली कर देते हैं.

पटना में शास्त्रीनगर, सचिवालय, गर्दनीबाग इलाके में इस तरह के सक्रिय गैंग को गर्दनीबाग की पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर इसका पर्दाफाश किया. क्राइम के इस ट्रेंड के सामने आने के बाद लोगों को अब पूरी तरह से सतर्क रहना होगा. मोबाइल चोरी हो तो तत्काल होल्ड कराएं अपना बैंक एकाउंटअगर आपका मोबाइल फोन चोरों के हाथ लग गया है, तो सबसे पहले फोन में मौजूद एप को संबंधित ऑफिस में फोन करके उसे बंद कराएं.

इसके अलावा अपने बैंक एकाउंट को भी होल्ड कराएं. जिससे साइबर अपराधी एप से पैसा नहीं निकाल पाएं. इसके अलावा आपको अपना मोबाइल फोन सुरक्षित रखना होगा. ये बरतें सावधानी- सड़क पर चलते हुए फोन पर बात करने से बचें. – जेब में अच्छे से रखें, जिससे फोन किसी दूसरे के हाथ न लगे.- एप से जुड़े अधिकारियों के नंबर अपने पास रखें.

Next Article

Exit mobile version