Bihar News: हैदराबाद अग्निकांड पर सीएम नीतीश ने जताया शोक, मृतक के परिजनों को 2-2 लाख रुपये देने की घोषणा

सीएम नीतीश कुमार ने मृतकों के परीजनों को 2-2 लाख रुपये आर्थिक सहायता राशि देने का ऐलान किया है. हैदराबाद अग्निकांड का मामला आज विधान परिषद में भी गूंजता रहा. कांग्रेस सदस्य प्रेम चंद मिश्रा ने शव को बिहार लाने और आर्थिक सहायता की मांग की है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 23, 2022 2:34 PM

हैदराबाद के भोईगुड़ा स्थित कबाड़ गोदाम में भीषण आग लगने से बिहार के 11 मजदूरों की मौत हो गयी है, जिसमें 10 मजदूर छपरा के है. खबर मिलते ही छपरा में मातम पसर गया है. हैदराबाद अग्निकांड पर सीएम नीतीश कुमार ने शोक जताया है. सीएम नीतीश कुमार ने मृतकों के परीजनों को 2-2 लाख रुपये आर्थिक सहायता राशि देने का ऐलान किया है. हैदराबाद अग्निकांड का मामला आज विधान परिषद में भी गूंजता रहा.

शव को बिहार लाने के लिए सरकार करेगी सहायता

कांग्रेस सदस्य प्रेम चंद मिश्रा ने शव को बिहार लाने और आर्थिक सहायता की मांग की है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दुख व्यक्त करते हुए कहा है कि वहां की सरकार ने भी राहत की घोषणा की है. केंद्र सरकार ने भी राहत की घोषणा की है. सीएम ने अधिकारी को निर्देश दिया है कि उनके शव को बिहार लाया जाए और हर संभव सहायता दिया जाएगा.

परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल

बता दें कि बुधवार की सुबह हैदराबाद के एक कबाड़ गोदाम में भीषण आग लग गयी, जिसमें 11 मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गयी. ये सभी मरने वाले मजदूर बिहार के है. मरने वाले मजदूरों की पहचान हो गयी है. हैदराबाद में जलकर मरने वाले 11 प्रवासी मजदूरों में से 8 सारण जिले के है. वहीं, तीन मजदूर कटिहार जिले के है. वहीं एक मजदूर की हालत गंभीर बतायी जा रही है. बताया जा रहा है कि गोदाम बोयागुड़ा इलाके में स्थित था और सुबह 4 बजे शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी. घटना की जानकारी मिलते ही गांव में मातम छा गया. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

Also Read: हैदराबाद में लगी भीषण आग, बिहार के छपरा के 10 मजदूर जिंदा जले, गांव में मचा कोहराम
हैदराबाद अग्निकांड पर पीएम ने जताया शोक

हैदराबाद अग्निकांड पर पीएम ने भी शोक जताया है. मृतक के परिजनों को पीएम मोदी ने पीएम फंड से दो लाख रुपये आर्थिक सहायता राशि देने की घोषणा की है. मृतक मजदूरों का शव हैदराबाद से बिहार लाने के लिए तैयारी शुरू हो गयी है. हैदराबाद में पोस्टमार्टम होने के लिए शव को बिहार लाया जाएगा. शव लाने के लिए बिहार सरकार पूरी तरह से सहायता करेगी, इसके लिए सीएम नीतीश कुमार ने अधिकारियों को निर्देश दिया है.

Next Article

Exit mobile version