गृह मंत्री अमित शाह आज पटना आयेंगे, सुरक्षा को लेकर 75 मजिस्ट्रेट व 800 पुलिस बल की तैनाती

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रविवार को पटना में होंगे. वे भाजपा के संयुक्त मोर्चे की राष्ट्रीय कार्यसमिति के दूसरे और अंतिम दिन समापन समारोह को संबोधित करेंगे. श्री शाह दोपहर 1:30 बजे विशेष विमान से पटना पहुंचेंगे.

By Prabhat Khabar | July 31, 2022 7:51 AM

पटना. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रविवार को पटना में होंगे. वे भाजपा के संयुक्त मोर्चे की राष्ट्रीय कार्यसमिति के दूसरे और अंतिम दिन समापन समारोह को संबोधित करेंगे. श्री शाह दोपहर 1:30 बजे विशेष विमान से पटना पहुंचेंगे. इसके बाद वे सीधे मौर्या होटल जायेंगे. 3:30 बजे ज्ञान भवन में राष्ट्रीय कार्यसमिति के समापन सत्र में भाग लेंगे.

अमित शाह के पटना आगमन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के रविवार को पटना आगमन को लेकर एयरपोर्ट से लेकर गांधी मैदान ज्ञान भवन तक कड़ी सुरक्षा रहेगी. बेली रोड, डाकबंगला चौराहा, जेपी गोलंबर व ज्ञान भवन के आसपास जवानों की तैनाती की गयी है. सुरक्षा को लेकर 75 मजिस्ट्रेट व 800 पुलिस बल को लगाया गया है. बताया जाता है कि करीब 1.30 बजे विशेष विमान से गृह मंत्री पटना एयरपोर्ट पहुंचेंगे और उन्हें बेली रोड होते हुए ज्ञान भवन लाया जायेगा.

लिंक पथों से बेली रोड में वाहनों को आने की इजाजत

केंद्रीय गृह मंत्री का कार्यक्रम ज्ञान भवन व मौर्या होटल में होने के कारण उस ओर जाने वाले वाहनों को कुछ देर के लिए दूसरे रूट से जाने की इजाजत दी जायेगी. केंद्रीय गृह मंत्री के पहुंचने से पहले ही गांधी मैदान की ओर जाने वाले वाहनों को दूसरे रूट की ओर डायवर्ट कर दिया जायेगा. कार्यक्रम समाप्ति के बाद ही यातायात सामान्य होगी. दूसरी ओर अमित शाह के एयरपोर्ट से गांधी मैदान पहुंचने के बाद ही लिंक पथों से बेली रोड में वाहनों को आने की इजाजत दी जायेगी.

पीएमसीएच व आइजीआइएमएस में विशेष व्यवस्था

पटना गृहमंत्री अमित शाह रविवार को पटना आगमन के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग की ओर से दो अस्पतालों पीएमसीएच व आइजीआइएमएस में चिकित्सकों की विशेष व्यवस्था की गयी है. इन दोनों अस्पतालों में आइसीयू, ओटी और स्पेशल वार्ड सुरक्षित कर दिया गया है. सुरक्षा एजेंसियों ने इन अस्पतालों का भी शनिवार को जायजा लिया.

बेड व एक ओटी रिजर्व

दो ब्लड बैंकों में पर्याप्त खून की व्यवस्था भी की गयी है. अतिरिक्त एंबुलेंस और मेडिकल अफसरों की तैनाती की गयी है. पीएमसीएच के अधीक्षक डॉ आइएस ठाकुर व आइजीआइमएस के मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ मनीष मंडल ने बताया कि अमित शाह के लिए 10 बेड सर्जिकल आइसीयू और 20 बेड का अलग से बेड व एक ओटी रिजर्व रखा गया है.

राष्ट्रीय अध्यक्ष का पटना साहिब में आगमन आज

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा रविवार को कंगन घाट पर स्थित पर्यटन भवन में पीएम मोदी के मन की बात सुनेंगे. इसकी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. इसको लेकर शनिवार को खाजेकलां स्थित सामुदायिक भवन में विधायक नंदकिशोर यादव की अध्यक्षता में कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. पूर्व मंत्री ने बताया कि पटना साहिब विधानसभा में राष्ट्रीय अध्यक्ष के आगमन को लेकर छोटी पहाड़ी से कार्यकर्ता स्वागत करेंगे.

तख्त साहिब में मत्था टेकेंगे

बाइपास रोड होते हुए चौकशिकारपुर उपरि सेतु के रास्तेवो गंतव्य स्थल आयेंगे. इस दौरान मार्ग में चौकशिकारपुर के पास कार्यकर्ता पुष्प बरसा करेंगे. तब शहीद भगत सिंह चौक व कचौड़ी गली के पास पुष्प गुच्छा भेंट किया जायेगा. इसके बाद वो तख्त साहिब में मत्था टेकेंगे. यहां से वह पर्यटन में पहुंच कर कार्यकर्ताओं व आम लोगों के साथ पीएम मोदी के मन की बात सुनेंगे.

Next Article

Exit mobile version