पटना के हाईप्रोफाइल लोग शहर के एक ढाबे में बैठकर कर रहे थे शराब पार्टी, पुलिस ने आठ लोगों को पकड़ा

Bihar News: गिरफ्तार लोगों में से पांच लोग बड़ी कंपनियों में बड़े पद पर कार्यरत है. जानकारी के अनुसार पकड़े गए हाईप्रोफाइल लोग शहर के एक ढाबे में बैठकर शराब पार्टी कर रहे थे. इसी दौरान पुलिस वहां पहुंच गई और सभी को गिरफ्तार कर लिया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 8, 2022 8:46 PM

पटना. बिहार की राजधानी पटना से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. शुक्रवार को पटना के हाईप्रोफाइल लोग शहर के एक ढाबे में बैठकर शराब पार्टी कर रहे थे. इसी दौरान पटना पुलिस ने पहुंच कर आठ लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. शहर के पत्रकार नगर थाने की पुलिस ने यह कार्रवाई शहर के अलग-अलग दो जगहों पर की है. गिरफ्तार लोगों में से पांच लोग बड़ी कंपनियों में बड़े पद पर कार्यरत है. जानकारी के अनुसार पकड़े गए हाईप्रोफाइल लोग शहर के एक ढाबे में बैठकर शराब पार्टी कर रहे थे. इसी दौरान पुलिस वहां पहुंच गई और सभी को गिरफ्तार कर लिया.

शराब बेचने वालों की गिरफ्तारी करेगी पुलिस

गिरफ्तार लोगों से पुलिस शराब कहां से खरीद कर पी रहे थे, इसके बारे में जानकारी ले रही है. इसके बाद पुलिस शराब बेचने वालों की गिरफ्तारी करेगी. बतादें कि बिहार में शराबबंदी कानून लागू है. इसके बाद भी लगातार लोग शराब पार्टी करते हुए पकड़े जाते है. वहीं, पुलिस की लाख कोशिशों के बाद शराब माफिया राजधानी तक शराब की खेप पहुंचा रहे हैं. पुलिस शराब माफियाओं को रोकने में नाकाम साबित हो रही है.

Also Read: मुजफ्फरपुर में एक महीने में सबसे अधिक बढ़े कोरोना संक्रमित, टीबी ग्रसित मरीजों को ज्यादा खतरा
शराब तस्करों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी

पत्रकार नगर थानाध्यक्ष मनोरंजन भारती ने बताया कि शहर के एक ढाबे में शराब पार्टी करते हुए आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया है. सभी की गिरफ्तारी न्यू बाइपसा क्षेत्र से की गयी है. गिरफ्तारी के बाद सभी को आगे की कार्रवाई के लिए एक्साइज कोर्ट भेज दिया गया है. गिरफ्तार लोगों से पूछताछ की गयी है. पूछताछ के आधार पर शराब तस्करों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

मद्य निषेध इकाई ने शराब तस्कर अरुण सिंह को किया गिरफ्तार

बिहार पुलिस की मद्य निषेध इकाई ने झारखंड के हजारीबाग में छापेमारी कर बड़े शराब तस्कर अरुण सिंह को गिरफ्तार किया है. अरुण हजारीबाग के केरेडारी थाना अंतर्गत जमीरा गांव का रहने वाला है. इस साल मई में औरंगाबाद के जम्होर थाना क्षेत्र में पकड़ी गयी शराब की खेप में उसकी संलिप्तता सामने आयी थी. उसके विरुद्ध वारंट भी निर्गत था. गुप्त सूचना पर मद्य निषेध इकाई व औरंगाबाद पुलिस की संयुक्त टीम ने छापेमारी कर उसे हजारीबाग से गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस के अनुसार, अरुण सिंह चतरा एवं हजारीबाग स्थित अपने अवैध शराब गोदाम से ट्रकों के जरिये बिहार के विभिन्न जिलों में बड़े पैमाने पर शराब की खेप भेज रहा था. औरंगाबाद में भेजी गयी शराब की खेप चतरा के हंटरगंज स्थित शराब गोदाम से भेजी गयी थी. मद्य निषेध इकाई की टीम उससे पूछताछ में बिहार के शराब सिंडिकेट से जुड़े लोगों की जानकारी ले रही है. इस साल मद्य निषेध इकाई की राज्य से बाहर यह 26वीं गिरफ्तारी है.

Next Article

Exit mobile version