स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने जारी की अस्पतालों को मिलनेवाले उपकरणों की सूची, अब ग्रेडिंग के हिसाब से मिलेंगी मशीनें

स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने बताया कि सूबे के अस्पतालों में चिकित्सकीय व्यवस्था के लिए आवश्यक उपकरणों की सूची जारी कर दी गयी है. यह पहला मौका है जब सर्जरी सहित अन्य कार्यों के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा अस्पतालों में सूची जारी की गयी है.

By Prabhat Khabar | December 12, 2020 12:01 PM

पटना . स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने बताया कि सूबे के अस्पतालों में चिकित्सकीय व्यवस्था के लिए आवश्यक उपकरणों की सूची जारी कर दी गयी है.

यह पहला मौका है जब सर्जरी सहित अन्य कार्यों के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा अस्पतालों में सूची जारी की गयी है.

सूची में विविध प्रकार के 291 उपकरण शामिल किये गये हैं. उन्होंने बताया कि राज्य के अस्पतालों को उनके लेबल के अनुसार मरीजों के इलाज के लिए उपकरण दिये जायेंगे.

अस्पतालों में उपकरणों के रहने से इलाज की व्यवस्था में सुधार होगा और मरीजों को इससे लाभ मिलेगा.

चिकित्सकों को किसी भी प्रकार के आॅपरेशन के लिए मरीजों से उपकरण नहीं खरीदवाना होगा.

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों के आवश्यक उपकरणों में हाइड्रोलिक ऑपरेशन टेबल, ब्लड बैंक रेफ्रिजेटर, डायथर्मी मशीन, डेंटल चेयर, एयर कंडीशनर, व्हील चेयर, एप्रोन, नेडल होल्डर, ऑक्सीजन सिलिंडर, इंस्ट्रुमेंट ट्राली, व सूई शामिल हैं.

इसके अलावा सर्जिकल ब्लेड, सर्जिकल किडनी ट्रे, नाना प्रकार और आकार के कैथेटर, सर्जन के लिए फेस मास्क, एक्स-रे प्रोटेक्शन स्क्रीन, वैक्सीन केरियर, रूम हीटर, कर्मियों की कुर्सी, टेबल, अलमारी और रूई शामिल हैं.

Posted by Ashish Jha

Next Article

Exit mobile version