BPSC Protest: नोटिस मिलने के बाद बदला गुरु रहमान का सुर, बोले- ‘मैं पेपर लीक का आरोप नहीं लगा रहा’
BPSC Student Protest: बीपीएससी अभ्यर्थियों के धरने में शामिल होने से गुरु रहमान को मना कर दिया गया है. उन्हें पुलिस ने एक नोटिस भेज थाने में पेश होने को कहा था.
Ad
By Paritosh Shahi | December 28, 2024 3:56 PM
BPSC Student Protest: पटना पुलिस ने शिक्षक गुरु रहमान को नोटिस भेजा था. उन्हें थाने में आकर पेपर लीक संबंधित सबूत पेश करने को कहा गया था. इसके बाद वो गर्दनीबाग थाने में पहुंचे थे. यहां पूछताछ दौरान उन्होंने कहा कि मैं पेपर लीक का आरोप नहीं लगा रहा हूं और न यह कह रहा हूं कि परीक्षा में धांधली हुई है. मामला बीपीएससी परीक्षा पेपर लीक से जुड़ा है. गुरु रहमान को आज गर्दनीबाग थाना में बुलाया गया था और कहा गया था कि अगर उनके पास पेपर लीक होने के कोई सबूत हैं, तो उन्हें वह सबूत लेकर आना होगा. अगर वे नहीं आते हैं या उनके पास कोई सबूत नहीं होता है, तो यह माना जाएगा कि वे सरकार और बिहार लोक सेवा आयोग की छवि को नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं. नोटिस में यह भी कहा गया है कि यदि गुरु रहमान नहीं आते या उनके पास कोई सबूत नहीं होता, तो उनके खिलाफ बिहार में राष्ट्रीय सुरक्षा के तहत मामला दर्ज किया जा सकता है.
26 दिसंबर को क्या बोले थे गुरु रहमान
26 दिसंबर को बड़ी संख्या में अभ्यर्थी पटना के गर्दनीबाग में धरने पर बैठे थे. इसी बीच, छात्रों के प्रदर्शन में साथ देने चर्चित शिक्षक गुरु रहमान भी पहुंचे. गुरु रहमान ने प्रदर्शनकारी छात्रों का हौसला बढ़ाया था. उन्होंने पत्रकारों से चर्चा के दौरान कहा था कि पुनर्परीक्षा के अलावा कोई दूसरी मांग नहीं है. अब सब छात्र और शिक्षक एक हो गए हैं. उन्होंने पुलिस लाठीचार्ज की निंदा करते हुए कहा था कि पुलिस ने जिस तरीके से लड़कियों को पीटा है, वह गलत है और उसकी जांच होनी चाहिए.
13 दिसंबर को आयोजित संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा में प्रदेश की राजधानी पटना के बापू भवन परीक्षा केंद्र पर प्रश्न पत्र लीक होने की अफवाह फैल गई थी, जिसके बाद सैकड़ों उम्मीदवारों ने विरोध दर्ज कराने के लिए परीक्षा का बहिष्कार भी किया था. इसके बाद बीपीएससी ने बापू परीक्षा परिसर में फिर से परीक्षा आयोजित करने का आदेश दिया. दूसरी तरफ छात्र पूरी परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर पटना के गर्दनीबाग में धरने पर बैठ गए थे.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.