पटना एम्स में दो दिनों में कोरोना से चार की मौत

फुलवारीशरीफ. पटना एम्स में दो दिनों में चार लोगों की मौत कोरोना वायरस से हो गयी. वहीं नये मरीजों में 25 की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव निकली है.

By Prabhat Khabar | September 19, 2020 4:11 AM

फुलवारीशरीफ. पटना एम्स में दो दिनों में चार लोगों की मौत कोरोना वायरस से हो गयी. वहीं नये मरीजों में 25 की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव निकली है. एम्स, पटना के कोरोना नोडल ऑफिसर डॉ संजीव कुमार के मुताबिक पटना एम्स में गुरुवार को दानापुर के 55 वर्षीय राजनंदन सिंह, जक्कनपुर पटना की 48 वर्षीय पूनम गुप्ता और शुक्रवार को बेगूसराय की 56 वर्षीया शाहजहां बेगम व सीतामढ़ी के 45 वर्षीय नसीम अंसारी की मौत कोरोना वायरस से हो गयी है. वहीं दो दिनों में एम्स के आइसोलेशन वार्ड में 25 नये मरीजों की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी. इनमें पटना, पूर्वी चंपारण, गिरिडीह, मुजफ्फरपुर, सीवान, सुपौल, बेगूसराय, अररिया, वेस्ट बंगाल, नालंदा, भोजपुर, सारण, वैशाली के मरीज शामिल हैं. इसके अलावा एम्स में 18 लोगों ने कोरोना को मात दे दी. उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया. सभी अपने घर को लौट गये.

अस्पताल में तीन भर्ती दो को भेजा गया घर

पटना सिटी. एनएमसीएच में कोरोना संक्रमित तीन नये मरीज शुक्रवार को भर्ती किये गये हैं. वहीं दो मरीज ठीक होने के बाद घर भेजे गये हैं. एपिडेमियोलॉजिस्ट डॉ मुकुल कुमार सिंह ने बताया कि अस्पताल में 22 कोरोना मरीज भर्ती हैं. अब तक अस्पताल में 4463 मरीज को भर्ती कर उपचार किया गया है. भर्ती मरीजों में 10 मरीज आइसीयू में व 14 मरीज ऑक्सीजन पर हैं.

एमएलसी प्रेमचंद मिश्रा कोरोना पाॅजिटिव

पटना. कांग्रेस के विधान पार्षद प्रेमचंद मिश्रा और उनकी पत्नी सुमन मिश्रा दोनों कोरोना पाॅजिटिव पाये गये हैं. दोनों को उन्हें होम आइसोलेशन में रखा गया है. यह जानकारी प्रेमचंद मिश्रा ने खुद ट्वीट कर दी है.

posted by ashish jha

Next Article

Exit mobile version