Crime News: जमीन विवाद में पटना में ताबड़तोड़ फायरिंग, आधा दर्जन से ज्यादा लोग जख्मी, देखिए Live Video

पटना में जमीन विवाद में दो पक्षों के बीच जमीन को लेकर पिछले छह माह से विवाद चल रहा था. विवाद बढ़ने पर दोनों ओर से गोली चलने लगी जिसमें छह लोगों के जख्मी होने की सूचना है.

By Prabhat Khabar Print Desk | December 20, 2022 6:41 PM

राजधानी पटना से सटे नौबतपुर में मंगलवार को जमीन विवाद में दो पक्षों के बीच गोलीबारी में आधा दर्जन से ज्यादा लोगों के जख्मी होने की सूचना है. यह घटना नौबतपुर थाने के नवही गांव की है. कहा जा रहा है कि मंगलवार की सुबह नवही निवासी राम जी यादव और राम करण यादव के बीच जमीन को लेकर विवाद शुरु हुआ. विवाद बक-झक से मारपीट और फिर ये हिसंक हो गई. सूत्रों का कहना है कि दोनों ओर से जमीन विवाद में 6 राउंड फायरिंग हुई है. मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई है. लेकिन. किसी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं है.

https://twitter.com/RajeshK_Ojha/status/1605161234835263488

पुलिस सूत्रों का कहना है कि दोनों ओर से हुई फायरिंग में जख्मी लोगों को स्थानीय अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. जहां पर उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. पुलिस का कहना है कि दोनों पक्ष जमीन को लेकर पिछले छह माह से आमने सामने थे. कई बार दोनों के बीच हल्की बक झक भी हुई. लेकिन ये दोनों पक्ष हिसंक हो जायेंगे ऐसा नहीं लगता था. लेकिन, मंगलवार को दोनों भी जमीन को लेकर फिर आमने सामने हुए. बक-झक के बाद ये लोग मारपीट करने लगे. आस पास के लोग कुछ समझते और इसकी सूचना पुलिस को देते इससे पहले दोनों ओर से फायरिंग शुरू हो गई. पुलिस के अनुसार जो लोग जख्मी हुए हैं वो ठीक हैं.

Next Article

Exit mobile version