बिहार में फिल्मी दुनिया की नई उड़ान! फिल्म सिटी, करोड़ों की सब्सिडी और अनोखी लोकेशन्स से बना बॉलीवुड का फेवरेट

Bihar Diwas 2025: बिहार अब सिर्फ इतिहास और विरासत के लिए नहीं, बल्कि फिल्मों और वेब सीरीज की शूटिंग के लिए भी तेजी से उभर रहा है. सरकार की नई फिल्म प्रोत्साहन नीति 2024, 200 एकड़ में बनने वाली भव्य फिल्म सिटी, करोड़ों की अनुदान योजना और शूटिंग परमिशन की आसान प्रक्रिया ने बॉलीवुड और वेब सीरीज निर्माताओं को आकर्षित करना शुरू कर दिया है.

By Abhinandan Pandey | March 21, 2025 10:49 AM

Bihar Diwas 2025: बिहार, जो कभी सिर्फ इतिहास और विरासत के लिए जाना जाता था, अब बॉलीवुड और वेब सीरीज की शूटिंग के लिए नया पसंदीदा ठिकाना बनते जा रहा है. राजगीर की पहाड़ियां, गंगा किनारे की खूबसूरती, नालंदा की ऐतिहासिक गलियां और मधुबनी की सांस्कृतिक धरोहर, ये सब अब बड़े पर्दे पर चमकने के लिए तैयार हैं. ‘फिल्म प्रोत्साहन नीति 2024’, 200 एकड़ में बनने वाली भव्य फिल्म सिटी, करोड़ों की अनुदान योजना और तेजी से मिलने वाली शूटिंग परमिशन ने बिहार को फिल्म निर्माताओं के लिए एक आकर्षक डेस्टिनेशन बना दिया है.

करोड़ों की अनुदान योजना से मिलेगा बढ़ावा

बिहार सरकार ने फिल्म निर्माताओं को आकर्षित करने के लिए भारत में सबसे ज्यादा 2 से 4 करोड़ रुपये तक का अनुदान देने की घोषणा की है. सरकार के अनुसार, यदि कोई फिल्म 75% बिहार में शूट होती है, तो उसे इस अनुदान का लाभ मिलेगा. इसके अलावा, टीवी धारावाहिकों को भी 1 करोड़ रुपये तक की आर्थिक सहायता दी जाएगी. राज्य सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, “इस नीति का उद्देश्य न केवल फिल्म निर्माताओं को बिहार लाना है, बल्कि स्थानीय कलाकारों, तकनीशियनों और लेखकों को भी बड़ा मंच देना है.”

राजगीर में 200 एकड़ में बन रही फिल्म सिटी

बिहार में फिल्म सिटी का सपना अब साकार होने के कगार पर है. राजगीर में 200 एकड़ जमीन पर एक अत्याधुनिक फिल्म सिटी के निर्माण की योजना बनाई गई है. जिसमें 200 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा. फिल्म सिटी में स्टूडियो, पोस्ट-प्रोडक्शन सुविधाएं, शूटिंग सेट, प्रशिक्षण केंद्र और हाई-टेक एडिटिंग लैब्स भी मौजूद होंगे. यह फिल्म सिटी न केवल बॉलीवुड बल्कि क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय फिल्म निर्माताओं को भी आकर्षित करेगी.

शूटिंग के लिए परफेक्ट है बिहार की अनूठी लोकेशन्स

बिहार अपने ऐतिहासिक स्थलों, गांवों की खूबसूरती और गंगा के किनारे बसे शहरों की वजह से फिल्म निर्माताओं के लिए एक अनोखा विकल्प बनता जा रहा है.

इन जगहों पर हाल ही में हुई थी शूटिंग

  • गंगा घाट (पटना, मुंगेर, भागलपुर): यहां फिल्मों में पारंपरिक और ऐतिहासिक दृश्य कैप्चर किए जा सकते हैं.
  • राजगीर और नालंदा: प्राचीन धरोहरें और खूबसूरत पहाड़ियां ऐतिहासिक फिल्मों और वेब सीरीज के लिए बेहतरीन हैं.
  • मधुबनी और मिथिला क्षेत्र: लोक कला और सांस्कृतिक फिल्मों के लिए खास.
  • बोधगया और वैशाली: धार्मिक और ऐतिहासिक फिल्मों के लिए परफेक्ट लोकेशन.

बॉलीवुड की बढ़ती रुचि, कई हिट फिल्मों में दिखा बिहार

बॉलीवुड ने पहले भी बिहार को अपनी फिल्मों में दर्शाया है, लेकिन अब यहां शूटिंग भी बढ़ रही है.

बिहार में शूट हुई कुछ प्रमुख फिल्में और वेब सीरीज:

  • गैंग्स ऑफ वासेपुर- (धनबाद और गया के आसपास शूट)
  • महारानी (वेब सीरीज)- (पटना और अन्य स्थानों पर फिल्माई गई)
  • पंचायत (वेब सीरीज)- (बिहार के ग्रामीण जीवन को करीब से दिखाया)
  • सुपर 30- (पटना और उसके आसपास की झलक)
  • मुक्काबाज, विक्रम वेधा और पठान जैसी फिल्मों में भी बिहार का संदर्भ आया.

Also Read: बिहार में स्वास्थ्य क्षेत्र में बड़ा बदलाव! 66 हजार पदों पर होगी बहाली, इन 7 जिलों में खुलेंगे नए मेडिकल कॉलेज

सिंगल-विंडो सिस्टम से मिलेगी तेजी

पहले फिल्म निर्माताओं को शूटिंग के लिए कई सरकारी विभागों से अनुमति लेनी पड़ती थी, जिससे देरी होती थी. लेकिन अब सिंगल-विंडो सिस्टम लागू किया गया है, जिससे फिल्ममेकर्स को कुछ ही दिनों में सभी जरूरी मंजूरी मिल जाएगी. इसके अलावा, बिहार सरकार ‘फिल्म फैसिलिटेशन सेल’ की स्थापना करने जा रही है. जिसमें फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े दिग्गज शामिल होंगे और वे निर्माताओं को हर संभव सहायता देंगे.