Bihar Crime News : पटना में लूटपाट के दौरान किन्नरों ने ट्रैक्टर चालक को मारा चाकू, मौत

बाइपास पर जीरो माइल के पास किन्नरों का दल रात में सक्रिय हो जाता है और ट्रक व ट्रैक्टर चालक के साथ अनैतिक कार्य करता है. इस दौरान वह चालकों के पास मौजूद सभी रकम अपने सहयोगियों के साथ मिल कर लूट लेते हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 26, 2023 12:11 AM

पटना. बाइपास में शुक्रवार की देर रात किन्नरों ने लूटपाट के क्रम में एक ट्रैक्टर चालक की हत्या कर दी. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने हत्या के कारणों के बारे में जानकारी हासिल की. पुलिस का कहना है कि रात होने के साथ ही बाइपास पर किन्नरों का दल अनैतिक कार्य के साथ-साथ लूटपाट की वारदात को अंजाम दे रहा है. ऐसी ही एक वारदात शुक्रवार रात रामकृष्ण नगर थाना क्षेत्र में हुई जहां एक ट्रैक्टर चालक को किन्नरों ने चाकू से सीना पर वार कर मौत के घाट उतार डाला. पुलिस का कहना है की मरने से पहले घायल अवस्था में लिये गये बयान पर दो किन्नरों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है.

रात किन्नरों का दल रहता है सक्रिय

रामकृष्ण नगर थानाध्यक्ष जहांगीर आलम खां ने बताया कि बाइपास पर जीरो माइल के पास किन्नरों का दल रात में सक्रिय हो जाता है और ट्रक व ट्रैक्टर चालक के साथ अनैतिक कार्य करता है. इस दौरान वह चालकों के पास मौजूद सभी रकम अपने सहयोगियों के साथ मिल कर लूट लेते हैं.

चालक के पास थे 12 हजार रुपये 

शुक्रवार रात छपरा दरियापुर सरनारायण पुर निवासी ट्रैक्टर चालक सरोज कुमार जो पहाड़ी पर रह कर ट्रैक्टर चलाता था. ट्रैक्टर पर छड़ लाद वह बिहटा के लिए जा रहा था. बाइपास पर उसे किन्नरों का दल अनैतिक कार्य के लिए अपने जाल में फांस लिया. इस दौरान किन्नरों को पता लगा कि इसके पास करीब 12 हजार रुपये है.

किन्नरों ने चालक को मारा चाकू

सभी किन्नर मिल कर उसका रुपये लूटने का प्रयास करने लगे. बचने के लिए वह भागने लगा. भागने के क्रम में वह गिर पड़ा तभी किन्नरों का दल उस पर टूट पड़ा और रुपये लूटने का प्रयास करने लगा. चालक रुपये दे नहीं रहा था, इस बात से नाराज किन्नरों ने चाकू निकाल कर चालक के सीने पर ताबड़तोड़ कई वार कर दिया. चालक गंभीर रूप से घायल हो गया और किन्नर रुपये लेकर फरार हो गये.

Also Read: अरवल में पिकअप वैन और हाइवा की भीषण टक्कर, छठ करने औरंगाबाद जा रही दो महिलाओं की मौत
अस्पताल में मौत 

लोगों ने घायल अवस्था में चालक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसकी मौत हो गयी. इस मामले में दो किन्नरों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि किन्नरों की पहचान करने के लिए सीसीटीवी कैमरा देखा जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version