Bihar news: RJD के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए अक्टूबर में होगा चुनाव, पढ़ें पूरी खबर

राजद संगठन के चुनावों की शुरुआत इसी माह होने जा रही है. 16 अगस्त से इसकी प्रक्रिया शुरू हो जायेगी. जानकारी के मुताबिक सितंबर में राजद के प्रदेश अध्यक्ष और अक्टूबर में राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए निर्वाचन होगा.

By Prabhat Khabar | August 2, 2022 6:31 AM

पटना: राजद संगठन के चुनावों की शुरुआत इसी माह होने जा रही है. 16 अगस्त से इसकी प्रक्रिया शुरू हो जायेगी. पार्टी के जानकारों के मुताबिक अगस्त के महीने में बूथ और पंचायत स्तर के अध्यक्ष और उनकी समितियों का निर्वाचन कर लिया जायेगा. जानकारी के अनुसार चुनाव का शेड्यूल पहले से तय है. सभी 75 हजार से अधिक सभी बूथों पर प्राथमिक सदस्य मतदान कर सकेंगे. जबकि अध्यक्ष पद और दूसरे तरह के निर्वाचन में सक्रिय सदस्य ही खड़े हो सकेंगे.

सक्रिय सदस्य ही करेंगे मतदान

पार्टी चुनाव में पंचायत स्तर पर मतदान केवल सक्रिय सदस्य ही कर पायेंगे. दरअसल, निर्वाचन समूची प्रक्रिया पार्टी के संविधान के मुताबिक संचालित की जायेगी. प्रत्येक जिले में निर्वाचन पदाधिकारियों की नियुक्ति की जा रही है. प्राथमिक सदस्य बूथ और बूथ सदस्य, पंचायत और पंचायत के चुने प्रतिनिधि प्रखंड चुनावों में भागीदारी करेंगे. इस तरह यह प्रक्रिया लगातार जारी रहेगी.

अक्टूबर में राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए निर्वाचन

जानकारी के मुताबिक सितंबर में राजद के प्रदेश अध्यक्ष और अक्टूबर में राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए निर्वाचन होगा. इधर राजद का सदस्यता अभियान खत्म हो चुका है. जिले वार इसकी सूची मुख्यालय पर जमा की जा रही है. हालांकि दो से चार दिन के अंदर यह पता चल जायेगा कि राजद के सदस्यता अभियान में प्राथमिक सदस्यों और सक्रिय सदस्यों की संख्या कितनी है.

Next Article

Exit mobile version