बिहार में बिछ चुकी है चुनावी बिसात, विपक्षी दलों को नहीं मिल रहे मोहरे : नंदकिशोर यादव

पटना : बिहार के पथ निर्माण मंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता नंदकिशोर यादव ने सोमवार को विपक्ष पर जमकर हमला बोला. उन्होंने बिना किसी का नाम लिये विपक्ष पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बिहार में चुनावी बिसात बिछ चुकी है. लेकिन, विपक्षी दलों को बिसात पर खड़े करने लिए मोहरे नहीं मिल रहे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 28, 2020 5:33 PM

पटना : बिहार के पथ निर्माण मंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता नंदकिशोर यादव ने सोमवार को विपक्ष पर जमकर हमला बोला. उन्होंने बिना किसी का नाम लिये विपक्ष पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बिहार में चुनावी बिसात बिछ चुकी है. लेकिन, विपक्षी दलों को बिसात पर खड़े करने लिए मोहरे नहीं मिल रहे.

विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि ”वे जुगाड़ टेक्नोलॉजी में लगे हैं. जुगाड़ के सुरमाओं के भरोसे जंग फतह का सपना देख रहे हैं. बिहार को गाड़ी नहीं, डबल इंजन की गाड़ी चाहिए.” मालूम हो कि सोमवार को ही पूर्व सांसद आनंद की पत्नी लवली आनंद ने आरजेडी ज्वाइन किया है.

नंद किशोर यादव ने विपक्षी दलों पर तंज कसते हुए कहा कि लालटेन छाप के कुछ नेता दूसरे दलों के नेताओं के स्वागत को उतावले हैं. जो अपने दल के नेताओं की इज्जत उतारने में कोई कसर नहीं छोड़ते, उन्हें अब बाहर के लोग अच्छे लगने लगे हैं. यह सब दिखावा और छलावा है.

साथ ही उन्होंने आरजेडी से इस्तीफा देनेवाले स्व रघुवंश बाबू का नाम लिये बिना कहा कि जिन्होंने उनकी पार्टी को सींचा, उनको तो अपमानित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी, अब दूसरे को स्वागत करने के लिए माला लेकर खड़े हैं. ये माला लेकर बुलाते रहें. इनके पास कोई जानेवाला नहीं.

बीजेपी नेता ने आरजेडी का नाम लिये बिना कहा कि सब लोग जानते हैं कि इस चुनाव में लालटेन ऐसा बुझनेवाला है कि फिर उसमें घोटाला, जातिवाद और परिवारवाद का चाहे कितना भी तेल डालें जलनेवाला नहीं.

उन्होंने वाम दल पर परोक्ष रूप से हमला करते हुए कहा कि जब विपक्षी दलों की फसल ही सूख चुकी है, तो भोथरे हंसिया और बेकार हथौड़े का क्या काम? वैसे भी अब हंसिया, हथौड़ा और लालटेन का युग समाप्त हो गया है. बिहार में हार्वेस्टर से कटनी होती है और हर घर एलईडी बल्ब की रोशनी है.

Next Article

Exit mobile version