अमित शाह के दौरे से पहले पटना में डबल मर्डर, जमीन कारोबारी की हत्या से हड़कंप, पुलिस कर रही जांच

पटना के बाइपास और गोपालपुर थाना क्षेत्र की सीमा पर नहर के पास शुक्रवार की देर रात में आपसी रंजिश में दो लोगों की गोली मार कर हत्या कर दी गयी है. अपराधियों ने दोनों को सिर और छाती में गोली मारी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 25, 2023 12:29 PM

केंद्रीय गृह मंत्री शनिवार को पटना और वाल्मीकि नगर के दौरे पर आ रहे हैं. गृह मंत्री की यात्रा को लेकर पुलिस और प्रशासन सुरक्षा के दावे कर रहे हैं. बावजूद इसके अपराधियों ने पटना में दो जमीन कारोबारी की हत्या कर दी है. पुलिस इस वारदात के पीछे का कारण आपसी रंजिश बता रही है. पुलिस मामले में छानबीन कर रही है.

पटना सिटी इलाके में दो लोगों की हत्या

जानकारी के अनुसार पटना के बाइपास और गोपालपुर थाना क्षेत्र की सीमा पर नहर के पास शुक्रवार की देर रात में आपसी रंजिश में दो लोगों की गोली मार कर हत्या कर दी गयी है. अपराधियों ने दोनों को सिर और छाती में गोली मारी है. सीमा क्षेत्र होने की वजह से दोनों शव को गोपालपुर थाने की पुलिस ने पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज भेजा गया है. खास बात यह है कि इस इलाके में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को भी आना है.

क्या कहते हैं एएसपी

एएसपी अमित रंजन ने बताया कि जोड़ विगहा गांव नहर के पास दोनों का शव गोली मार कर हत्या करने के बाद फेंका हुआ मिला है. मृतक मेहंदीगंज थाना क्षेत्र के 36 वर्षीय राजेश कुमार और 35 वर्षीय संजय कुमार उर्फ कक्कू है. प्रारंभिक जांच पड़ताल में यह पता चला है कि जमीन के ब्रोकर का काम एक करता है. पुलिस ने आशंका जतायी है कि जमीन को लेकर हुए विवाद में यह घटना घट सकती है.

Also Read: गृह मंत्री अमित शाह कल आएंगे बिहार, वाल्मीकिनगर के बाद पटना में किसानों से करेंगे बात, जानें कार्यक्रम

पुलिस कर रही जांच

घटनास्थल पर एएसपी बाइपास और गोपालपुर थाना की पुलिस मामले में छानबीन के लिए पहुंची है. एएसपी ने बताया कि परिवार के बयान के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पायेगी. पुलिस दोहरे हत्याकांड में हर बिंदु पर जांच पड़ताल कर रही है. पुलिस यह भी पता लगा रही है कि मृतक दोनों इतनी रात कहां से आ रहे थे.

Next Article

Exit mobile version