बिहार में शुरू हुई डोर स्टेप बैंकिंग सेवा, अभी दो बैंक दे रही है ये सर्विस, सुविधा का ऐसे लें लाभ

स्टेट बैंक के साथ ही पंजाब नेशनल बैंक ने डोर स्टेप सर्विस शुरू की है. इस सर्विस में पिकअप सेवाएं, डिलिवरी सेवाएं और अन्य कई सेवाएं शामिल हैं.

By Prabhat Khabar | January 19, 2021 9:20 AM

पटना . स्टेट बैंक के साथ ही पंजाब नेशनल बैंक ने डोर स्टेप सर्विस शुरू की है. इस सर्विस में पिकअप सेवाएं, डिलिवरी सेवाएं और अन्य कई सेवाएं शामिल हैं.

डोरस्टेप बैंकिंग में जो सेवाएं दी जा रही हैं, उनमें कैश पिकअप, कैश डिलिवरी, चेक पिकअप, चेक रिक्वीजिशन स्लिप पिकअप, फॉर्म 15एच पिकअप, टर्म डिपॉजिट एडवाइस की डिलिवरी, लाइल सर्टिफिकेट पिकअप और केवाइसी डॉक्यूमेंट पिकअप शामिल है.

सुविधा का ऐसे लें लाभ

बैंक के मोबाइल एप, वेबसाइट या कॉल सेंटर के जरिये डोरस्टेप बैंकिंग सर्विस के लिए रजिस्टर किया जा सकता है.

इसके अलावा कामकाजी दिनों में टोल फ्री नंबर 1800111103 पर सुबह नौ बजे से शाम चार बजे के बीच कॉल किया जा सकता है.

स्टेट बैंक में न्यूनतम लिमिट एक हजार रुपये और अधिकतम लिमिट 20 हजार रुपये की है. नॉन फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन के लिए प्रति विजिट 60 रुपये जीएसटी के साथ वसूले जाते है.

जबकि फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन के लिए यह चार्ज 100 रुपये प्लस जीएसटी है. पीएनबी भी अपने ग्राहकों को डोरस्टेप सुविधा दे रहा है.

इसके लिए जरूरी है कि कस्टमर का केवाइसी पूरा हुआ हो. सुविधा लेने के लिए इनरॉलमेंट फॉर्म भरना होता है.

Posted by Ashish Jha

Next Article

Exit mobile version