झंझारपुर में आज से भाकपा का कन्वेंशन

बिहार राज्य खेत मजदूर यूनियन के आह्वान पर बदलो सरकार, बचाओ बिहार के नारे के साथ खेत मजदूरों का दो दिवसीय राज्य स्तरीय कन्वेंशन 21-22 जून को मधुबनी के झंझारपुर में होगा.

By RAKESH RANJAN | June 21, 2025 1:15 AM

पटना. बिहार राज्य खेत मजदूर यूनियन के आह्वान पर बदलो सरकार, बचाओ बिहार के नारे के साथ खेत मजदूरों का दो दिवसीय राज्य स्तरीय कन्वेंशन 21-22 जून को मधुबनी के झंझारपुर में होगा. इस कन्वेंशन में पूरे बिहार से पांच सौ से अधिक खेत मजदूर शामिल होंगे. 21 जून को झंझारपुर में खेत मजदूरों की विशाल आमसभा होगी.आमसभा को भाकपा के राष्ट्रीय सचिव एवं अखिल भारतीय खेत मजदूर यूनियन के उपाध्यक्ष पूर्व सांसद नागेंद्र नाथ ओझा, बीकेएमयू के राष्ट्रीय महासचिव गुलजार सिंह गोरिया, बिहार राज्य खेत मजदूर के अध्यक्ष व विधायक सूर्यकांत पासवान आदि नेता संबोधित करेंगे. यह जानकारी बिहार राज्य खेत मजदूर यूनियन के महासचिव जानकी पासवान ने दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है