Coronavirus in Bihar: सीपीआइ के राज्य सचिव की कोरोना से मौत, लोजपा सांसद परिवार सहित पॉजिटिव

Coronavirus in Bihar कोरोना से संक्रमित भाकपा के राज्य सचिव सत्यनारायण सिंह की रविवार की देर रात पटना एम्स में मौत हो गयी है. वह 78 साल के थे और खगड़िया जिले के मूल निवासी थे.

By Prabhat Khabar | August 3, 2020 6:00 AM

Coronavirus in Bihar, पटना. कोरोना से संक्रमित भाकपा के राज्य सचिव सत्यनारायण सिंह की रविवार की देर रात पटना एम्स में मौत हो गयी है. वह 78 साल के थे और खगड़िया जिले के मूल निवासी थे. वह खगड़िया जिले के चौथम से विधायक भी रहे थे.पार्टी की ओर से इंदु भूषण ने बताया कि कोरोना पाजिटिव होने के बाद पहले उनका इलाज रूबन हॉस्टिपल में कराया गया. लेकिन, सुधार नहीं होने पर 28 जुलाई को उन्हें पटना एम्स में भर्ती कराया गया था, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया.

उनके निधन पर वाम नेताओं ने दुख व्यक्त किया है और कहा है कि उनके निधन से सभी को गहरा सदमा लगा है. माकपा राज्य सचिव अवधेश कुमार ने कहा सत्यनारायण सिंह के निधन से वाम आंदोलन को भारी नुकसान हुआ है. सिंह का जीवन किसान , मजदूर आंदोलन के लिए समर्पित रहा. भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) बिहार राज्य कमेटी उनके निधन से काफी मर्माहत है. पार्टी उनके प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करती है और उनके परिवार के प्रति शोक संवेदना व्यक्त करती है.

नवादा के सांसद परिवार सहित कोरोना पॉजिटिव

नवादा. नवादा के सांसद चंदन कुमार पत्नी राखी शर्मा व पुत्र शुभ सिंह सहित कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. उनके निजी सहायक, ड्राइवर व बॉडीगार्ड सहित उनके आवास में रहनेवाले कई कर्मी भी संक्रमित बताये गये हैं. यह जानकारी सांसद ने खुद भी एक पारिवारिक फोटो पोस्ट करते हुए कोरोना संक्रमित होने की जानकारी फेसबुक के माध्यम से दी है और अपने संपर्क में आये लोगों से अपनी जांच कराने को कहा है.

राज्य में प्रतिदिन कोरोना जांच की संख्या बढ़ती जा रही है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग जांच की क्षमता का लगातार विस्तार कर रहा है. अब प्रतिदिन जांच की क्षमता 35 हजार को पार कर गयी है. शनिवार को 35619 सैंपलों की जांच की गयी. इससे जांच में पाॅजिटिव मिलने का प्रतिशत घट कर 7.75 पर आ गया है, जबकि 15 जुलाई को यह दर 15.7% रहा था. विभाग इसे अब पांच प्रतिशत है.

Next Article

Exit mobile version