गांधी मैदान के स्वतंत्रता दिवस समारोह में सम्मानित होंगे कोरोना वारियर्स और प्लाज्मा डोनर, इन लोगों को किया जाएगा शामिल…

पटना: गांधी मैदान में 15 अगस्त को आयोजित होने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोह में विशेष तौर पर कोरोना योद्धा और प्लाज्मा डोनर आमंत्रित किये जायेंगे. उनके बैठने के लिए विशेष गैलरी बनायी जा रही है. इस दौरान उन्हें सम्मानित भी किया जायेगा. मंगलवार को प्रमंडलीय आयुक्त संजय कुमार अग्रवाल ने गांधी मैदान में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों की समीक्षा की.

By Prabhat Khabar | August 12, 2020 5:48 AM

पटना: गांधी मैदान में 15 अगस्त को आयोजित होने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोह में विशेष तौर पर कोरोना योद्धा और प्लाज्मा डोनर आमंत्रित किये जायेंगे. उनके बैठने के लिए विशेष गैलरी बनायी जा रही है. इस दौरान उन्हें सम्मानित भी किया जायेगा. मंगलवार को प्रमंडलीय आयुक्त संजय कुमार अग्रवाल ने गांधी मैदान में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों की समीक्षा की.

इस बार सीमित संख्या में आमंत्रित रहेंगे अतिथि

प्रमंडलीय आयुक्त ने बताया कि कोरोना संक्रमण पर जारी गाइडलाइन को देखते हुए समारोह में इस बार सीमित संख्या में आमंत्रित अतिथि रहेंगे. सोशल डिस्टैंसिंग का पालन करते हुए सभी लोगों के बैठने की व्यवस्था रहेगी. उन्होंने बताया कि स्वतंत्रता दिवस समारोह में कोरोना योद्धाओं को आमंत्रित किया जा रहा है.

Also Read: दो मासूम बेटों की हत्या कर महिला ने खुद को आग लगाकर दी जान, हैदराबाद में मजदूरी करता है पति
इन योद्धाओं को विशेष तौर से किया गया है आमंत्रित

कोरोना की लड़ाई में सहयोग कर रहे डॉक्टर, नर्स, एएनएम पुलिस, निगमकर्मी, पदाधिकारी एवं अन्य लोग जो कोरोना वारियर्स के रूप में कार्य कर रहे हैं, उन्हें विशेष तौर से आमंत्रित किया गया है. इनमें एनएमसीएच, पीएमसीएच, आइजीआइएमएस, आरएमआरआइ सहित एम्स एवं अन्य हॉस्पिटल के डॉक्टर, एएनएम, लैब टेक्नीशियन, पारा मेडिकल स्टाफ, स्वीपर, पुलिसकर्मी, ट्रैफिक पुलिस, सिविल ऑफिसियल्स, सफाईकर्मी, एंबुलेंस चालक, दवा दुकानदार आदि मौजूद रहेंगे.

कार्यक्रम का होगा सीधा प्रसारण

प्रमंडलीय आयुक्त ने बताया कि कार्यक्रम का सीधा प्रसारण कई माध्यमों से किया जायेगा. जो लोग गांधी मैदान में आयोजित समारोह में नहीं आ पायेंगे, वे भी घर बैठे कार्यक्रम को देख सकते हैं.

मुख्यमंत्री करेंगे झंडोत्तोलन, अंतिम रिहर्सल कल

मुख्य राजकीय समारोह गांधी मैदान में होगा, जहां मुख्यमंत्री द्वारा झंडोत्तोलन किया जायेगा. इस अवसर पर आर्मी, सीआरपीएफ, एसएसबी, सीआइएसएफ, बीएमपी, आइटीबीपी, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ के साथ-साथ सैप , डीएपी, श्वान दस्ता, फायर ब्रिगेड, होमगार्ड और एनसीसी की परेड एवं सलामी होगी.

इस वर्ष का स्वतंत्रता दिवस समारोह सादगी के साथ संपन्न होगा

परेड की अंतिम रिहर्सल 13 अगस्त को प्रमंडलीय आयुक्त की उपस्थिति में संपन्न होगी. कोरोना संक्रमण के मद्देनजर इस वर्ष का स्वतंत्रता दिवस समारोह सादगी के साथ संपन्न होगा, जिसमें लोगों को मास्क का प्रयोग करने एवं सोशल डिस्टैंसिंग कायम रखने पर बल रहेगा. किसी भी विभाग द्वारा झांकी नहीं निकाली जायेगी.

Posted by : Thakur Shaktilochan Shandilya

Next Article

Exit mobile version