बिहार में आज से लगेगी बिना सूई वाली कोरोना वैक्सीन, पटना के तीन सरकारी सेंटरों में मिलेगी जायोकोव-डी

नयी वैक्सीन गुरुवार को पटना पहुंच गयी है. जिले में 87 प्रतिशत आबादी का वैक्सीनेशन हो चुका है.

By Prabhat Khabar | February 4, 2022 9:08 AM

साकिब,पटना. पटना में कोरोना की एक और वैक्सीन शुक्रवार से मिलने लगेगी. नयी वैक्सीन का नाम जायोकोव-डी है. 18 वर्ष से अधिक उम्र के जिन लोगों ने अब तक कोई वैक्सीन नहीं ली है, वही इसे ले सकते हैं. पटना में अभी तीन सरकारी सेंटरों पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज पाटलिपुत्र और होटल कौटिल्य विहार के पीछे स्थित गुरुनानक भवन में वैक्सीन की लगाने की सुविधा होगी.

ये सेंटर 24 घंटे सातों दिन चलने वाले हैं. वहीं, अगले कुछ दिनों में पटना के दूसरे सेंटरों पर भी यह वैक्सीन उपलब्ध हो सकती है. मालूम हो कि नयी वैक्सीन गुरुवार को पटना पहुंच गयी है. जिले में 87 प्रतिशत आबादी का वैक्सीनेशन हो चुका है.

नहीं होगा सूई चुभने का दर्द

पहले इसे बच्चों को ध्यान में रखकर बनाया गया था, लेकिन फिलहाल यह 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को लगायी जायेगी. इसके तीन डोज लेने होंगे. पहला डोज लेने के 28 दिन बाद दूसरा और 56 दिन बाद तीसरा डोज ले सकते हैं. भारतीय फार्मा कंपनी जायडस कैडिला की इस वैक्सीन की खासियत यह है कि इसमें सूई नहीं है. इसे लगवाने में दर्द बिल्कुल नहीं होगा.

खास तौर से बनाये गये इंजेक्टर के जरिये यह वैक्सीन लगायी जायेगी. जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ एसपी विनायक ने बताया कि पटना में शुक्रवार से कोरोना की एक और वैक्सीन जायोकोव-डी लगायी जाने लगेगी. 18 वर्ष से अधिक उम्र के जिन लोगों ने अब तक कोई वैक्सीन नहीं ली है, वही इसे ले सकते हैं.

35 दिनों बाद पटना जिले में 64 केस

पटना जिले में कोरोना संक्रमण लगातार कम हो रहा है. जिले में 35 दिन के बाद 60 से ऊपर 64 मरीज एक दिन में मिले हैं. जबकि 46 मरीजों ने कोविड को मात दी है. इससे कम बीते 30 दिसंबर को पटना में 60 नये मरीज चिह्नित किये गये थे. जबकि तीसरी लहर खासकर 1 जनवरी से रोजाना 100 से अधिक मरीज पाये जा रहे थे. पांच से 15 के बीच रोजाना करीब 2 हजार मरीज मिल रहे थे. करीब 35 दिन बाद केस कम आये हैं.

एम्स में कोरोना संक्रमित चार की मौत

बताया जा रहा है कि तीसरी लहर में इस साल पहली बार है इतने कम केस आये हैं. लेकिन कोरोना होने के बाद मरने वाले मरीजों का सिलसिला लगातार जारी है. गुरुवार को भी पटना एम्स अस्पताल में चार मरीजों की मौत हो गयी. पूरे बिहार में रिकवरी प्रतिशत 98.11 पहुंच गया है. गुरुवार को राज्य में इस दौरान सिर्फ 655 नये कोरोना संक्रमित मिले हैं. सर्वाधिक नये संक्रमित 164 पूर्णिया जिले में मिले हैं.

Next Article

Exit mobile version