गया में 22 को ग्रामसभा में किया जायेगा कोविड वैक्सीनेशन, मुखिया और वार्ड सदस्यों को दी गयी जिम्मेदारी

आंगनबाड़ी केंद्रों पर आयोजित किये जाने वाले ग्रामीण स्वास्थ्य, स्वच्छता व पोषण दिवस पर दी जाने वाली सेवाओं सहित टेलीमेडिसिन परामर्श का प्रदर्शन किया जाना अनिवार्य किया गया है.

By Prabhat Khabar | February 20, 2022 10:33 AM

गया जिले में 22 फरवरी को पंचायतीराज संस्थानों के जनप्रतिनिधियों द्वारा पंचायत स्तर पर ग्रामसभा की जायेगी. इसमें कोविड 19 टीका की प्रीकॉशन डोज (बूस्टर डोज) से वंचित 60 वर्ष व इससे अधिक आयुवर्ग के ऐसे लाभार्थी, जो किसी प्रकार के रोग से ग्रसित हैं, उनका ग्रामवार ड्यू लिस्ट के अनुसार वैक्सीनेशन कराया जायेगा. साथ ही सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर आयोजित किये जाने वाले ग्रामीण स्वास्थ्य, स्वच्छता व पोषण दिवस पर दी जाने वाली सेवाओं सहित टेलीमेडिसिन परामर्श का प्रदर्शन किया जाना अनिवार्य किया गया है. इस संबंध में स्वास्थ्य समिति के अपर कार्यपालक निदेशक अनिमेष कुमार पराशर ने डीएम व सिविल सर्जन को आवश्यक निर्देश दिये हैं.

गया जिले में लगभग 332 पंचायतों में यह ग्रामसभा होनी है. कोरोना टीकाकरण अभियान को प्रभावी बनाने के उद्देश्य से 22 फरवरी को ग्रामसभा आयोजन की जिम्मेदारी मुखिया सहित पंचायतीराज संस्थाओं के अन्य जनप्रतिनिधियों की होगी. स्वास्थ्य समिति द्वारा इनकी सहभागिता से कोविड टीकाकरण अभियान को गति प्रदान की जा सकेगी. बता दें कि कोविड 19 के संक्रमण से बचाव के लिए विभिन्न आयुवर्ग जैसे 15 से 18 वर्ष, 18 वर्ष व इससे अधिक आयुवर्ग के सभी लाभार्थियों को कोविड 19 टीकाकरण अभियान लगातार जारी है. इन गतिविधियों में सहयोगी संस्थाओं जैसे विश्व स्वास्थ्य संगठन, यूनिसेफ, पीसीआइ, डॉक्टर्स फॉर यू व अन्य के प्रतिनिधियों का भी सहयोग लिया जा रहा है.

विशेष कैंप भी लगाया जायेगा

गया. प्रभारी डीएम सह डीडीसी सुमन कुमार की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी जिला व प्रखंड के पदाधिकारियों के साथ कोविड-19 टीकाकरण के कार्य में तेजी लाने से संबंधित समीक्षा की गयी. 22 फरवरी को वार्ड वार विशेष कैंप लगा कर अधिक से अधिक टीकाकरण कर निर्देश दिया गया.

Also Read: Bihar News: मगही और भोजपुरी को सूची से हटाना झारखंड के हित में नहीं, फैसले पर CM नीतीश ने जतायी आपत्ति
4505 की जांच में तीन की रिपोर्ट पॉजिटिव

गया जिले के विभिन्न केंद्रों पर रैपिड एंटीजन किट, ट्रूनेट व आरटीपीसीआर से शनिवार को 4505 लोगों की जांच की गयी. स्वास्थ्य डीपीएम नीलेश कुमार ने बताया कि शनिवार को की गयी जांच में तीन लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी है. हालांकि, पहले संक्रमितों में ठीक होनेवालों की संख्या भी तीन रही है. उन्होंने बताया कि जिले में अब तक 3001904 की जांच में 36840 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी है. इसमें 36458 लोग संक्रमणमुक्त व 372 संक्रमितों की मौत हो चुकी है. फिलहाल जिले में 10 कोरोना पॉजिटिव सक्रिय मरीज हैं.

Next Article

Exit mobile version