झारखंड सरकार के अनुरोध पर 13 जुलाई से टाटा-दानापुर रद्द, गया तक ही आयेगी-जायेगी जनशताब्दी

CoronaVirus Bihar Jharkhand Latest Update पटना : बिहार व झारखंड दोनों राज्यों में कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ गया है. इसके मद्देनजर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रेलमंत्री पीयूष गोयल को पत्र लिख कर मांग किया कि बिहार से आने वाली ट्रेनों के परिचालन को रद्द किया जाये. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के अनुरोध पर रेल मंत्रालय ने पटना से झारखंड जाने वाली दो ट्रेनों का परिचालन 13 जुलाई से रद्द कर दिया है. बिहार से झारखंड के लिए फिलहाल दो ट्रेनों दानापुर-टाटा-दानापुर स्पेशल और पटना-रांची-पटना स्पेशल जनशताब्दी एक्सप्रेस का परिचालन हो रहा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 9, 2020 10:11 PM

CoronaVirus Bihar Jharkhand Latest Update पटना : बिहार व झारखंड दोनों राज्यों में कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ गया है. इसके मद्देनजर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रेलमंत्री पीयूष गोयल को पत्र लिख कर मांग किया कि बिहार से आने वाली ट्रेनों के परिचालन को रद्द किया जाये. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के अनुरोध पर रेल मंत्रालय ने पटना से झारखंड जाने वाली दो ट्रेनों का परिचालन 13 जुलाई से रद्द कर दिया है. बिहार से झारखंड के लिए फिलहाल दो ट्रेनों दानापुर-टाटा-दानापुर स्पेशल और पटना-रांची-पटना स्पेशल जनशताब्दी एक्सप्रेस का परिचालन हो रहा है.

सीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि ट्रेन संख्या 08183/84 टाटा-दानापुर-टाटा स्पेशल अगले आदेश तक रद्द कर दी गयी है. वहीं, ट्रेन संख्या 02365/66 रांची-पटना-रांची स्पेशल जनशताब्दी एक्सप्रेस सिर्फ गया-रांची के बीच रद्द की गयी है. स्पेशल जनशताब्दी एक्सप्रेस पटना-गया के बीच 13 जुलाई के बाद भी चलायी जायेगी.

Upload by Samir Kumar

Next Article

Exit mobile version