Bihar Politics: सेना का मनोबल गिराने का काम कर रही कांग्रेस, पढ़िए संतोष सुमन ने ऐसा क्यों कहा?

Bihar Politics कांग्रेस सांसद चन्नी का कहना कि, "जब पहले अटैक हुआ था तो हमारे 40 बंदे मारे गए. उस समय इलेक्शन था.आज तक मुझे पता नहीं चला कि कहां स्ट्राइक हुए थे? उस समय पाकिस्तान में कितने बंदे मारे गए थे? कहीं नहीं दिखे सर्जिकल स्ट्राइक

By RajeshKumar Ojha | May 3, 2025 7:06 PM

Bihar Politics हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व लघु जल संसाधन मंत्री डॉ. संतोष सुमन ने पहलगाम आतंकी हमले पर कांग्रेस सांसद चरणजीत सिंह चन्नी के बयान को दुर्भाग्यपूर्ण बताया. उन्होंने कहा है कि एकबार फिर कांग्रेस की पाकपरस्ती उजागर हुई है. कांग्रेस सांसद का यह बयान भारतीय सेना के मनोबल को तोड़ने का कुत्सित प्रयास है, जो घोर निंदनीय है.

डॉ. सुमन ने कहा कि दिल्ली में कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक के बाद कांग्रेस सांसद चन्नी का यह कहना कि, “जब पहले अटैक हुआ था तो हमारे 40 बंदे मारे गए. उस समय इलेक्शन था.आज तक मुझे पता नहीं चला कि कहां स्ट्राइक हुए थे? उस समय पाकिस्तान में कितने बंदे मारे गए थे? कहीं नहीं दिखे सर्जिकल स्ट्राइक. किसी को पता नहीं चला.” सांसद का यह बयान घोर आपत्तिजनक है.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस सांसद का यह बयान उस समय आया है जब पूरा देश पहलगाम में हुए आतंकी हमले और निर्दोष 26 टूरिस्टों की हत्या से मर्माहत है. इस हमले का बदला लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारतीय सेना को खुली छूट दे रखी है. ऐसे समय मे यह बयान देकर कांग्रेस ने एक तरह से भारतीय सेना के मनोबल को तोड़ने और पाकिस्तान के प्रति अपनी निष्ठा दिखाने का कुत्सित प्रयास किया है.

ये भी पढ़ें… पटना में अब खड़े-खड़े पहुंच जायेंगे जंक्शन से जीपीओ गोलंबर, इस दिन से मिलेगी यह सुविधा