आज से पढ़ाई में कमजोर बच्चों की चलेगी क्लास, मिलेगा मध्याह्न भोजन

सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों की गर्मी की छुट्टी 15 अप्रैल से 15 मई तक की जायेगी. सोमवार से सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले कमजोर बच्चों की विशेष कक्षाएं संचालित की जायेंगी.

By Prabhat Khabar Print | April 14, 2024 7:27 PM

संवाददाता, पटना सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों की गर्मी की छुट्टी 15 अप्रैल से 15 मई तक की जायेगी. सोमवार से सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले कमजोर बच्चों की विशेष कक्षाएं संचालित की जायेंगी. इन बच्चों की कक्षाएं 15 मई तक प्रतिदिन सुबह आठ से 10 बजे तक संचालित होंगी. कक्षा समाप्ति के बाद कक्षा एक से आठवीं तक के बच्चों को मध्याह्न भोजन भी कराया जायेगा. गर्मी छुट्टी में सामान्य बच्चों के लिए केवल कक्षाएं स्थगित की गयी हैं, शिक्षक स्कूल आते रहेंगे. शिक्षक प्रतिदिन एक से आठ तक मिशन दक्ष और कक्षा नौवीं व 11वीं तक के विशेष कक्षाओं में शामिल होंगे. जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि इस दौरान स्कूलों का निरीक्षण कार्य जारी रहेगा. मिशन दक्ष और विशेष कक्षा में शामिल होने वाले शिक्षकों की रिपोर्ट प्रतिदिन देनी होगी. मिशन दक्ष कक्षा में वार्षिक परीक्षा में डी और इ ग्रेड लाने वाले बच्चे शामिल होंगे. प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में सुबह 10 बजे कक्षा समाप्ति के बाद कक्षा एक आठ तक के बच्चों को मध्याह्न भोजन कराया जायेगा. इस दौरान प्रत्येक कक्षा में नामांकन कार्य भी जारी रहेगा. स्कूल के प्रधानाध्यापक बच्चों के नामांकन के बाद पूरे आंकड़े सहित इ-शिक्षा पोर्टल पर अपलोड करेंगे.

Next Article

Exit mobile version