पीएम मोदी आज भेजेंगे बिहार के 80 लाख से अधिक किसानों के खाते में 1610 करोड़ रुपये, हर लाभार्थी को मिलेंगे दो-दो हजार

राज्य के 80 लाख से अधिक किसानों के खातों में शुक्रवार 1610 करोड़ रुपये पहुंचेंगे. कृषि मंत्री मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार 14 मई को राज्य के 80 लाख 51 हजार 549 किसानों के खातों में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का पैसा खाते में भेज देगी. कुल 1610 करोड़ रूपये किसानों के खातों में डीबीटी के माध्यम से डाले जायेंगे.

By Prabhat Khabar | May 14, 2021 1:38 PM

बिहार के 80 लाख से अधिक किसानों के खातों में शुक्रवार 1610 करोड़ रुपये पहुंचेंगे. कृषि मंत्री मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार 14 मई को राज्य के 80 लाख 51 हजार 549 किसानों के खातों में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का पैसा खाते में भेज देगी. कुल 1610 करोड़ रूपये किसानों के खातों में डीबीटी के माध्यम से डाले जायेंगे.

81 लाख से अधिक किसान हुए लाभान्वित

पीएम किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत किसानों को दो- दो हजार रुपये की किस्त मिलेगी. इस योजना में अब तक 81 लाख 37 हजार किसान लाभान्वित हुए है. बिहार में कुल एक करोड़ 20 लाख 19 हजार आवेदन प्राप्त हुए हैं.

केंद्र प्रायोजित है योजना

अमरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि देश के सभी रैयत किसानों के परिवारों की आय में सहायता प्रदान करने की दृष्टि से केंद्र प्रायोजित योजना है. इस योजना में शत प्रतिशत राशि केंद्र सरकार देती है. इस योजना का उद्देश्य सभी किसानों के परिवारों की वित्तीय जरूरतों को पूरा करना है. उचित फसल स्वास्थ्य और पैदावार सुनिश्चित करने के लिए 6000 रुपये हर साल केंद्र सरकार देती है.

Also Read: लालू यादव की पार्टी आरजेडी ने नीतीश सरकार पर लगाया कोरोना का झूठा आंकड़ा दिखाने का आरोप, गांवों में संक्रमण को लेकर किया ये दावा…
किस्तवार जानकारी 

किसान श्रेणी- संख्या- राशि

पहली किस्त- 77.07 लाख- 1541.58 करोड़

दो किस्त- 76.47 लाख- 1529.44 करोड़

तीन किस्त- 71.93 लाख- 1438.75 करोड़

चार किस्त- 61.88 लाख- 1237.70 करोड़

पांच किस्त- 48.71 लाख- 974.24 करोड़

छह किस्त- 32.86 लाख-657.26 करोड़

सात किस्त- 7.11 लाख- 142.24 करोड़

कुल लाभान्वित किसान- 81.37 लाख- 7521.25 करोड़

POSTED BY: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version