CBI ने खोला लालू यादव के खिलाफ पुराना केस, बोले तेजस्वी यादव- एक बार नहीं 20 बार करे जांच

तेजस्वी यादव ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि सीबीआई ने पहले भी जांच की, लेकिन कुछ नहीं मिला. अब इसे दोबारा खोल दिया गया है. हमने तो CBI को पहले भी कहा था कि अगर हमारे घर पर कार्यालय खोलना है, तो वो खोल सकती हैं और जांच कर सकती हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 26, 2022 7:38 PM

पटना. सीबीआई ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के खिलाफ एक पुराना मामला फिर से खोल दिया है. सीबीआई के इस कदम पर सियासत तेज हो गयी है. लालू यादव के बेटे और इस मामले के एक अभियुक्त तेजस्वी यादव ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि सीबीआई ने पहले भी जांच की, लेकिन कुछ नहीं मिला. अब इसे दोबारा खोल दिया गया है. हमने तो CBI को पहले भी कहा था कि अगर हमारे घर पर कार्यालय खोलना है, तो वो खोल सकती हैं और जांच कर सकती हैं.

हम लोग डरनेवालों में से नहीं हैं

तेजस्वी ने कहा कि हम लोग डरनेवालों में से नहीं हैं. लालू यादव का जीवन एक खुली किताब की तरह है. जांच करने में क्या दिक्कत है. अब एक ही केस में दस बार जांच करे, बीस बार जांच करे, मर्जी के मालिक हैं लोग. हमें जनता ने जो काम सौंपा है हम उस काम को करने का काम कर रहे हैं. वो डरे हुए लोग हैं. डरे हुए लोग डरा करने का काम कर रहे हैं, लेकिन हम लोग डरनेवालों में से नहीं है. तेजस्वी ने कहा कई बार ईडी और सीबीआई के सवालों का जवाब ऑन रिकॉर्ड हम दे चुके हैं.

मई 2021 में इस मामले को बंद कर दिया गया था

दरअसल, साल 2021 में जिस मामले को बंद कर दिया गया था, उसी मामले में अब सीबीआई ने एक बार फिर से जांच शुरू कर दी है. यह मामला रेलवे प्रोजेक्ट में भ्रष्टाचार से जुड़ा हुआ है. सीबीआई ने इस मामले की जांच 2018 में शुरू की थी और मई 2021 में इस मामले को बंद कर दिया गया था. अब एक बार फिर नये सिरे से लालू के खिलाफ केस खोल दिया गया है. इस मामले में लालू यादव के साथ-साथ उनके बेटे तेजस्वी यादव और बेटियों रागिनी यादव, चंदा यादव को भी आरोपी बनाया गया है.

Next Article

Exit mobile version